कोटा यूनिवर्सिटी की कुलपति नीलिमा सिंह अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में उज़्बेकिस्तान रवाना

0
137

कोटा। कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह और वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुकृति शर्मा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए रविवार को ताशकंद के लिए रवाना हुईं। प्रो. सिंह उज़्बेकिस्तान में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। प्रो. नीलिमा और डॉ. अनुकृति शर्मा कांफ्रेंस में मुख्य वक्ता होंगी।

कोटा से रवाना होने से पूर्व प्रो. नीलिमा ने बताया कि कांफ्रेंस ताशकंद में 10 से 13 मई तक उज़्बेकिस्तान के सिल्क रोड अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत विश्वविद्यालय में आयोजित होगी। कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए वे कोटा से दिल्ली के लिए रवाना हुईं हैं। वहां से वे पहले ताशकंद पहुंचेगी जहां पर ताशकंद स्टेट ट्रांसपोर्ट यूनिवर्सिटी में भी यूनिवर्सिटी में शिक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद उनका उज़्बेकिस्तान जाने का कार्यक्रम है। जहां पर वे कांफ्रेंस में भाग लेंगी।

इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य इतिहास, पुरातत्व, सांस्कृतिक विरासत, सिल्क रोड से जुड़े पर्यटन, प्राचीन सिल्क रोड के लोगों के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संबंधों को जीवंत करने पर विचार होगा।

वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुकृति शर्मा ने बताया कि इस एजुकेशनल विजिट से कोटा विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को भी लाभ मिलेगा और वहां शिक्षा के तरीकों को कोटा विश्वविद्यालय में भी अपनाने के प्रयास होंगे।