अब अनारक्षित कोटे में नहीं आ सकेंगे आरक्षित वर्ग, समता आंदोलन की आरक्षण पर जीत

0
182

कोटा। समता आंदोलन देश की प्रतिभा व पिछडों के साथ है। आरक्षण की जरूरत जिन्हें है उन्हें मिलनी चाहिए। ना कि किसी सम्पन्न व प्रभावशील व्यक्ति केवल जाति के नाम पर अन्य के अधिकारों का हनन करें। जातिगत आरक्षण में क्रीमीलेयर का प्रावधान लागू किया जाए। यह बात समता आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण ने समता आंदोलन के 16वें स्थापना दिवस समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि समता परिवार निरंतर बढ रहा है। देश में 13 राज्यों से 3.50 लाख से अधिक लोग जुड चुके हैं और 2.7 लाख सक्रिय कार्यकर्ता है। उन्होंने इस मौके पर समता आंदोलन की संघर्ष और सफलता की बातें मंच से कही।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा, विशिष्ट अतिथि विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ऋषिराज सिंह राठौड़, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बाबू लाल विजय एवं अध्यक्षता कर रहे बाबा शैलेंद्र भार्गव गोदावरी धाम ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर संभागीय अध्यक्ष डॉक्टर अनिल शर्मा, संयोजक राजेंद्र गौतम, संभागीय महामंत्री कमल सिंह व जिलाध्यक्ष गोपाल गर्ग मंचासीन रहे। महामंत्री रास बिहारी पारीक ने मंच संचालन किया।

गोपाल गर्ग ने स्वागत भाषण में 10 वर्षों के लिए की गई । उसकी समीक्षा की मांग की। संयोजक राजेंद्र गौत्तम ने जनजागृति की मांग की। उन्होंने कहा कि कॉलेज के युवाओं को समता के मंचो पर लाया गया है। महामंत्री कमलसिह ने कहा कि राजनेताओं ने देश को जाति के आधार पर बांट दिया है। बाबूलाल व ऋषिराज सिंह ने कहा कि आरक्षण की वजह से प्रतिभा का पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा कि समता की सक्रियता बड़ी है। वर्तमान में 70 हजार व्हाट्सअप ग्रुप सक्रिय है।

इन्हें मिला समता श्री
इस अवसर पर वर्षों से समता आंदोलन के प्रति निष्ठा, समर्पण भाव से कार्य करने वाले बंधुओं को समता श्री से विभूषित कर सम्मान किया गया। डॉक्टर बनवारीलाल जिंदल, ममता कोठारी, संजय विजय, शंकर लाल सिंघल, गिरिराज शर्मा, मेहराजुद्दीन को सम्मानित किया गया।

पदोन्नति में आरक्षण पर समता आंदोलन की बडी जीत
पदोन्नति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट से हुए फैसले के बाद अब सरकारें पदोन्नति में आरक्षित सीट से अधिक अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को मौका नहीं दे सकती है। उन्होंने कहा कि यदि पदोन्नति में आरक्षण दिया जा चुका है, तो अब जब तक आरक्षित पद रिक्त नहीं होगा तब तक अन्य आरक्षित व्यक्ति उस आरक्षित पद पर नहीं आ सकता है। ऐसे में सामान्य वर्ग को लाभ होगा।

सीट नहीं टिकटो में हो आरक्षण
संभागीय अध्यक्ष अनिल शर्मा ने राजनैतिक पार्टियों में आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग की। उन्होंने साथ ही टिकट वितरण में आरक्षण के प्रावधान लागू करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीट पर आरक्षण होने से योग्य व्यक्ति चुनाव लडने से वंचित हो जाता है। आरक्षण के कारण किसी प्रतिभा का हनन हुुआ है तो इसका मुआवजा सरकार भरे। उन्होंने कहा कि विधायक / सांसद, सलाहकार परिषद का गठन किया जाये और विधायक / सांसद इन्हीं की सलाह पर विकास एवं अन्य कार्य कराने के लिये बाध्य हो।

समता क्विज कॉन्टेस्ट 11 को
समता आन्दोलन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 मई की शाम 5.00 बजे समता क्विज कॉन्टेस्ट का आनलाइन आयोजन किया जाएगा। पूरे विश्व के समतावादी भारतीय नागरिक इस प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का समय आधा घण्टा रहेगा। कुल प्रश्न 50 और पूर्णांक 100 होंगे। प्रतियोगिता का सिलेबस और सामग्री समता आन्दोलन की वेबसाइट www.samtaansolan.co.in और समता आन्दोलन की यूट्यूब पर उपलब्ध होगी। प्रवेश निःशुल्क है। प्रथम पुरस्कार 5100/- द्वितीय 3100/- तृतीय 2100/- और सान्त्वना (दस) प्रत्येक को 500/- मात्र दिया जायेगा। समता आन्दोलन के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने बताया कि परिणाम की घोषणा प्रतियोगिता के समाप्त होने के पंद्रह मिनट बाद की जायेगी।
,