रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता के नेतृत्व में मिला सम्मान
कोटा। Lions Kumbh:लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233-ई-2 के छटी वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस ’लायंस कुंभ’ वर्ष 2023 का आयोजन अजमेर में किया गया जिसमें लायन क्लब कोटा टेक्नो को बैनर प्रेजेंटेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ रीजन डायमंड अवार्ड से नवाजा गया, जिसे रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता व टीम ने प्राप्त किया।
अधिवेशन में 200 से अधिक क्लब के पंद्रह सौ से भी अधिक सदस्यो ने भाग लिया। लायंस क्लब कोटा टेक्नो की निदेशक रजनी गुप्ता के अनुसार इंटरनेशनल डायरेक्टर वीके लाड़िया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप कुमार तोषनीवाल, प्रथम उप प्रांतपाल डॉ. संजीव जैन, द्वितीय उपप्रांतपाल श्याम सुंदर मंत्री, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए बद्री विशाल माहेश्वरी, राजेंद्र अग्रवाल, पूर्णिमा खंडेलवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनील नाहर द्वारा मंच पर गुप्ता के रीजन सोलह टीम पूरी को नवाजा गया।
वहीं विशिष्ट सम्मान लायंस क्लब कोटा टेक्नो (Lions Club Kota Techno Kota) के संस्थापक अध्यक्ष ए के गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष मुकेश शर्मा को दिया गया है। अवार्ड की घोषणा के साथ ही कोटा लायंस क्लब के सभी लोगो ने हर्षोल्लास व करतल ध्वनि से अवार्ड के विजेताओं का स्वागत किया। इस अवसर पर लायंस क्लब कोटा टेक्नो की अध्यक्ष रेणु गुप्ता, सचिव संध्या गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, निदेशक एके गुप्ता, रजनी गुप्ता, दीपक गुप्ता, भूमिका गुप्ता, कुलदीप सैनी– प्रियंका सैनी, प्रीति गोयल, अनिल गुप्ता, निधि गुप्ता, मुकेश शर्मा, प्रीति गोयल सहित पूरी टीम ने मंच पर जाकर डिस्ट्रिक्ट का सर्वश्रेष्ठ डायमंड अवार्ड ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर वीके लाडिया ने कहा कि विशिष्ट सम्मान के तौर पर डॉ एके गुप्ता, जो मुख्यमंत्री के ऊर्जा सलाहकार हैं, उनकी इतनी व्यस्तता होने के बाद भी उन्होंने कार्यक्रम में 2 दिन तक शिरकत कर सभी का मान बढ़ाया। साथ ही सेवा कार्य में उनकी अग्रणी भूमिका सभी के लिए प्रेरणादाई है।
की नोट स्पीकर मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन संजय भंडारी ने इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट समेत देश की गंभीर समस्या से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में बताया। लायंस क्लब इंटरनेशन रीजन सोलह के रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इसमें रीजन सोलह के पांच क्लब के लगभग 30 सदस्य गुप्ता के नेतृत्व में अजमेर गए थे। प्रांतीय आयोजन में रजनी गुप्ता, मंजूश्री त्रिपाठी व मंजू जैन ने पूरे प्रांत में हाल ही में दिवंगत हुए लायंस सदस्य, पदाधिकारी के लिए सामुहिक शोक कार्यक्रम (नेक्रोलॉजी) कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
समर्पण भाव से सेवा करना ही होना चाहिए ध्येय
समारोह में लायंस क्लब कोटा टेक्नो, लायंस क्लब कोटा शक्ति, लायंस क्लब कोटा सेंट्रल, लायंस क्लब बारां साउथ और लायंस क्लब झालावाड़ के कुल 30 पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने उत्साह से भाग लिया। वहीं कोटा टीम को मिले अवार्ड पर प्रसन्नता जाहिर की। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप कुमार तोषनीवाल, प्रथम उप प्रांतपाल डॉ. संजीव जैन, द्वितीय उपप्रांतपाल श्याम सुंदर मंत्री, कैबिनेट सचिव निशांत जैन, कोषाध्यक्ष अनिल घग्घर का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने सभी को मोटिवेट करते हुए प्रेरणादायी कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इनका मिला विशेष सहयोग
जीएमटी कॉर्डिनेटर श्यामलाल गुप्ता, लायंस क्लब कोटा सेंट्रल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, एरिया सेक्रेटरी दिनेश खुवाल–राधा खुवाल, रामकृष्ण बागला, बल्लभ मोहता–रमा मोहता, ललित बाहेती, शक्ति की अध्यक्ष स्वर्णा गुप्ता, आशा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष संगीता मेहता झालावाड़ के सचिव बसंत कासट, कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र गर्ग, लायंस बारां से चार्टर सदस्य मदन लाल गुप्ता, सचिव सुरेश जैन सहित क्लब के सभी सदस्यों का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।