कोटा। JEE Main April Session Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के अप्रैल सेशन की परीक्षा गुरूवार से शुरू हो गई। पहले दिन कोटा शहर में दो परीक्षा केंद्रों रानपुर स्थित शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल एवं झालावाड़ रोड़ स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन में कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर परीक्षा आयोजित हुई।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक व सीसैट पर प्राप्त रिस्पॉन्सेज के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पहले दिन का पेपर सामान्य रहा। तीनों विषयों में से किसी भी विषय में विद्यार्थियों को किसी विशेष तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। पेपर पैटर्न में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया।
जनवरी सेशन की तरह ही अप्रैल सेशन का पेपर है। प्रत्येक विषय में 20 सवाल सिंगल करेक्ट वाले ऑब्जेक्टिव एवं 10 न्यूमेरिकल वैल्यू के रहे। न्यूमेरिकल वैल्यू के 10 में से 5 सवाल ही हल करने थे। जिसमें से 2-3 एसरशन-रिजनिंग (कथन और कारण) वाले थे। कक्षा 11 से करीब 40 तथा कक्षा 12 से करीब 60 प्रतिशत सवाल पूछे गए।
फिजिक्स: सुबह की पारी के पेपर का स्तर सामान्य से औसत के मध्यम रहा। इस पेपर में कक्षा 11वीं व 12वीं में समान संख्या में प्रश्न पूछे गए। असरशन रीजन से 3-4 प्रश्न पूछे गए। मैकेनिक्स से 6-7 प्रश्न पूछे गए। साउंड वेव से एक प्रश्न पूछा गया। इसी प्रकार हीट एंड थर्मो से दो-तीन प्रश्न रहे। इलेक्ट्रिसिटी, एमईसी, ईएमआई व एसी से एक-एक प्रश्न आया। मॉडर्न फिजिक्स से 3-4 प्रश्न पूछे गए। बोर मॉडल में एटम के डी-एक्सिीडेशन पर सवाल पूछे गए। सेमी कंडक्टर पर लॉजिक गेट पर प्रश्न आया।
शाम की पारी में पेपर का स्तर औसत रहा। विशेष बात यह रही कि पेपर कान्सेप्चुअल रहा। स्टेटमेंट बेस्ड, असरशन-रीजन टाइप के प्रश्नों की संख्या पांच से अधिक रही। कैलकुलेशन की दृष्टि से सामान्य रहे। कॉलीजन, मूमेंट ऑफ इनरशिया से एक-एक प्रश्न पूछा गया। इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंट में व गल्वेनोमीटर से एक-एक प्रश्न पूछा गया। कैपेसिटेन्स, एमईसी, ईएमआई व एसी से एक-एक प्रश्न पूछा गया। साउंड वेव से ध्वनि गति पर प्रश्न आया। मॉडर्न फिजिक्स से तीन-चार प्रश्न पूछे गए।
कैमिस्ट्री: सुबह की पारी में पेपर का स्तर आसान रहा। जिसमें स्टेटमेंट तथा मैच कॉलम के दो-तीन प्रश्न पूछे गए थे। इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में पीरियोडिक टेबल, केमिकल बॉन्डिंग, को-ऑर्डिनेशन कैमिस्ट्री, मेटलर्जी, एस, डी तथा एफ ब्लॉक तथा एनवायरमेन्टल कैमिस्ट्री के प्रश्न पूछे गए। ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में आईयूपीएसी नोमेन क्लेचर, जीओसी, आईसोमेरिज्म, रिडक्शन व रिजेन्ट से मिक्स प्रश्न पूछे गए थे। इसी प्रकार बॉयोमोलीक्यूल से दो प्रश्न मैच कॉलम व पॉलीमर से संबंधित पूछे गए।
फिजीकल कैमिस्ट्री में मोल कंसेप्ट (दो प्रश्न), रिडोक्स (दो प्रश्न), केमिकल काइनेटिक्स, थर्मोडाइनेमिक (दो प्रश्न), इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, लिक्विड सॉल्युशन, एटोमिक स्ट्रक्चर तथा सरफेस कैमिस्ट्री से संबंधित प्रश्न पूछे गए। फिजीकल कैमिस्ट्री के अधिकांश प्रश्न न्यूमेरिकल थे।
शाम की पारी में पेपर आसान था। जिसमें स्टेटमेंट मैच कॉलम तथा कोडिंग से संबंधित प्रश्न थे। इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में कोर्डिनेशन कम्पाउंड की नेमिंग, मेटल कार्बोनिल का स्टेटमेंट टाइप प्रश्न, केमिकल बोन्डिंग में स्क्वायर प्लानर स्ट्रक्चर के कम्पाउंड, एचटूओ में एच-बोन्डिंग की संख्या, एस-ब्लॉक में ब्राइन सॉल्युशन से संबंधित रिएक्शन, नेसेलर रिपीन्ट में से कौनसा एलीमेन्ट उपलब्ध नहीं है और पीबी प्लस टू इयोन के कॉम्पलेक्स बनाने से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में एमीनो एसिड की कोडिंग का मैच कॉलम, पेस्टीसाइड के युग्म, एमाइन का सिन्थोसिस, गेब्रीयलप्लुटोनेलाइड से आइडोफोर्म टेस्ट, फीनोल तथा इसके डेरिवेटिव के अम्ल सार्मथ्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए। फिजीकल कैमिस्ट्री में एसिड बेस रिएक्शन का तुल्यांक बिन्दु, केएमएनओयू प्लस एनएटूएसटूओथ्री की अभिक्रिया का माध्यम जिससे एमएन प्लस फोर बनता है, सीटूएचफाइवओएन की डी प्लस एच ओ इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री एनओथ्री कितने धातुओं को आक्सीकृत कर सकता है, जैसे प्रश्न पूछे गए। न्यूमेरिकल में रा. साम्य में साम्य संख्या पूछी गई। लिक्विड साल्युशन कितने विलयनों का परासरण समान है का न्यूमेरिकल था।
मैथ्स: सुबह की पारी का पेपर मोडरेट व लेन्दी रहा। लगभग सभी टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए थे। कैलकुलस से 8-9 प्रश्न पूछे गए थे। कैलकुलस में डिफरेन्शियल, एरिया अंडर कर्व, टेन्जेन्ट एंड नॉमर्ल, कन्टीन्यूइटी एंड डिफरेन्शिएबिलिटी, डेफिनेट व इनडेफिनेट इंटीग्रेशन के प्रश्न पूछे गए। इसी प्रकार एलजेब्रा से 9-10 प्रश्न पूछे गए। जिसमें बाइनोमियल, पीएंडसी, प्रोबेबिलिटी, डिटरमिनेन्ट मेट्रिक्स, क्वाड्रेटिक इक्वेशन, सीक्वेंस एंड सीरीज व लॉगेरिदम टॉपिक्स को कवर करते हुए प्रश्न पूछे गए।
वेक्टर थ्री डी से पांच प्रश्न पूछे गए। को-ऑर्डिनेट ज्योमेट्री से तीन प्रश्न पूछे गए। जिसमें स्ट्रेट लाइन, सर्किल व कॉनिक सेक्शन से मिक्स प्रश्न पूछे गए। स्टेटिस्टिक्स व रीजनिंग से एक-एक प्रश्न पूछा गया। जेईई मेन्स टॉपिक्स से दो प्रश्न पूछे गए। जो कि हाइट एंड डिस्टेन्स और रिलेशन टॉपिक से संबंधित थे।
शाम की पारी का पेपर मोडरेट व लेन्दी रहा। लगभग सभी टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए थे। कैलकुलस के आठ प्रश्न पूछे गए थे। जोकि फंक्शन, लिमिट, डिफरेन्शिएशन, एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव, डेफीनेट इंटीग्रेशन, डिफरेन्शियल इक्वेशनव एरिया अंडर कर्व टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए। वेक्टर थ्री डी से चार-पांच प्रश्न पूछे गए। कोर्डिनेट ज्योमेट्री से चार-पांच प्रश्न पूछे गए। जिनमें सर्किल व कोनिक सेक्शन से मिक्स प्रश्न पूछे गए। एलजेब्रा से 8-9 प्रश्न पूछे गए। जो कि सीक्वेंस सीरीज, परम्यूटेशन एंड कॉम्बिनेशन, प्रोबेबिलिटी, बाइनोमियल थ्योरम, कॉम्पलेक्स नंबर, डिटरमिनेन्ट एंड मेट्रिक्स टॉपिक्स से थे। ट्रिग्नोमेट्री में कंपाउंड एंगल से एक प्रश्न था। स्टेटिस्टिक्स व रीजनिंग से एक-एक प्रश्न पूछा गया। वहीं सेट थ्योरी से एक प्रश्न पूछा गया।