राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर्स आंसर-की जारी, सीधे लिंक से करें डाउनलोड

0
217

अजमेर। REET Mains Answer Key 2023 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मेन्स की आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर शनिवार को जारी की है। परीक्षार्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर इन्हें डाउनलोड व चेक कर सकते हैं। आंसर-की के साथ-साथ मास्टर प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं।

लेवल-1 के मास्ट प्रश्न पत्र व आंसर-की और लेवल-2 (सिंधी, पंजाबी, उर्दू, इंग्लिश, संस्कृत, हिंदी, सोशल स्टडीज, साइंस मैथ्स) के मास्टर प्रश्न पत्र एवं आंसर-की जारी किए गए हैं।अगर किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 20 मार्च से 22 मार्च तक ऑनलाइन मोड से अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है।

आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा। चयन बोर्ड ने कहा है कि बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें।

परीक्षार्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध ऑब्जेक्शन लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के जरिए देय शुल्क ईमित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई मित्र कियोस्क पर जितने प्रश्नों पर आपत्तियां करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से देय शुल्क का भुगतान करें।

आपत्तियों के लिए पोर्टल पर स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाइन अटैच करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पेज पर अपना रोल नंबर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संर्दभ में पुस्तक का नाम, लेखक का नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पेज संख्या भी लिखा जाना जरूरी है। जरूरी प्रमाण अटैच नहीं करने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

इस परीक्षा के जरिए राजस्थान में 48000 थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती होनी है। थर्ड ग्रेड शिक्षकों के कुल रिक्त पद 48000 में से 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं।

किस विषय में कितने फीसदी उपस्थित
लेवल-1 में 212342 अभ्यर्थियों में से 196696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 753023 अभ्यर्थियों में से 705629 अभ्यर्थी शामिल हुए। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही। लेवल-1- 92.63 फीसदी रही। 

  • लेवल-2, साइंस मैथ्स – 94.82
  • लेवल-2, सोशल स्टडीज – 91.31
  • लेवल-2, हिंदी- 95.88
  • लेवल-2, संस्कृत – 91.24
  • लेवल-2, इंग्लिश – 96.80
  • लेवल-2, उर्दू – 97.61 फीसदी
  • लेवल-2, पंजाबी – 93.14
  • लेवल-2, सिंधी – 63.10