एलन एजीएसडी के अतुल और साहिल का वर्ल्ड नं.1 रैंकिंग यूनिवर्सिटी एमआईटी में चयन

0
263

कोटा। एलन ग्लोबल स्टडीज डिवीजन (ALLEN GLOBAL STUDIES DIVISION) दुनिया के टॉप रैंकिंग यूनिवर्सिटीज व इंस्टीट्यूट के लिए होने वाली यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन प्रोसेस एवं प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवा रहा है। हाल ही में दुनिया की नं.1 रैंकिंग यूनिवर्सिटी मेसाच्युसेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (University Massachusetts Institute of Technology) यूएसए के जारी परिणामों में एलन एजीएसडी (ALLEN AGSD) डिवीजन के दो स्टूडेंट्स को सफलता मिली है।

इसमें अतुल नाडिग और साहिल अख्तर शामिल है। अतुल एलन एजीएसडी बैंगलुरु और साहिल अख्तर एलन एजीएसडी (ALLEN Global Studies Division) कोटा सेंटर के क्लासरूम स्टूडेंट है। इनकी इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई सितम्बर से शुरू होगी। इससे पूर्व एजीएसडी डिविजन शुरू होने से अब तक गत 6 वर्षों में 10 स्टूडेंट्स का चयन एमआईटी (MIT) के लिए हो चुका है।

माहेश्वरी ने बताया कि इससे पूर्व इस वर्ष वर्ल्ड टॉप-5 यूनिवर्सिटीज में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूके में एलन ग्लोबल स्टडीज डिविजन (एजीएसडी) के 8 स्टूडेंट्स को सफलता मिली, इनमें अभिराम चेरूकुपल्ली, अतुल नादिग, धु्रव शाह, कृष्णा काबरा, मयंक मोटवानी, प्रमिति श्रीराम, साहिल अख्तर एवं यश जायसवाल चयनित हुए थे। इससे पूर्व अब तक 19 स्टूडेंट्स का ऑक्सफोर्ड में चयन सुनिश्चित हो चुका है।

एलन ग्लोबल स्टडीज डिविजन गत छह वर्षों से स्टूडेंट्स को विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज में अण्डर ग्रेजुएशन एवं ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए होने वाले यूनिवर्सिटी एप्लीकेशन प्रोसेस एवं एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करवा रहा है।

स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट की पढ़ाई के साथ प्रोफाइल बिल्डिंग, स्टेटमेंट ऑफ परपज, इंटरव्यू स्किल्स और रिकमंडेशन के लिए गाइडेंस दी जाती है। अब तक 10 स्टूडेंट्स का एमआईटी व 19 ऑक्सफोर्ड, केलटेक में 3, इंपीरियल, मिशिगन सहित कई श्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स का चयन हुआ है। एजीएसडी में लिखित परीक्षा के साथ-साथ मॉक टेस्ट के जरिए इंटरव्यू की भी तैयारी करवाई जाती है।