OnePlus Ace 2V फोन 64MP ट्रिपल कैमरे के साथ 30 हजार से कम में लॉन्च

0
119

नई दिल्ली। OnePlus कंपनी की ओर से एक नया स्मार्टफोन मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है। इसे 30 हजार से कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ उतारा गया है। नए OnePlus Ace 2V को वनप्लस सबसे पहले अपनी होम-कंट्री चीन में लेकर आई है। इस स्मार्टफोन में 16GB रैम दी गई है और पावरफुल प्रोसेसर के साथ 64MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

वनप्लस इस स्मार्टफोन को लंबे वक्त से टीज कर रही थी और इसके की-स्पेसिफिकेशंस और कलर वेरियंट्स पहले ही सामने आ गए थे। इस डिवाइस के फीचर्स काफी हद तक OnePlus Ace 2 जैसे हैं। इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ 16GB LPDDR5X रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में 512GB स्टोरेज दिया गया है।

स्पेसिफिकेशंस: वनप्लस के नए डिवाइस में Android 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और 6.72 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले को 120Hz हाई रिफ्रेश-रेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर 64MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2MP का तीसरा मैक्रो सेंसर मिलता है।

फोन में मिलने वाली 5000mAh बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। 5G डिवाइस में WiFi 6 के अलावा Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस को मेटल फ्रेम और कंपनी के लोकप्रिय अलर्ट स्लाइडर के साथ उतारा गया है।

कीमत: चीन में लॉन्च किए गए OnePlus Ace 2V की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 2,299 युआन (27,148 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा ग्राहक 16GB+256GB और 16GB+512GB वेरियंट्स को क्रम से 2,499 युआन (29,509 रुपये) और 2,799 युआन (33,052 रुपये) रखी गई है। इन डिवाइस को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।