नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी ZTE के सब-ब्रैंड Nubia की ओर से एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जिसका सेल्फी कैमरा दिखता ही नहीं है। दरअसल, नए Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन में अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया गया है। यानी कि इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा इसके डिस्प्ले के नीचे है और फोटोग्राफी के अलावा बाकी वक्त नजर नहीं आएगा।
कंपनी अपने नए डिवाइस को फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस के साथ लेकर आई है और इसका डिजाइन भी बेहद अनोखा है। नॉच-फ्री AMOLED डिस्प्ले से लेकर अल्ट्रा-स्लिम बेजल्स और अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) को इसका हिस्सा बनाया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही लंबे बैकअप के लिए फोन में मिलने वाली 5000mAh बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में Android 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है।
स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले बिना किसी नॉच या पंच-होल के मिलता है, जिससे यूजर्स को फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस दिया जा सके। फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाले इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 960Hz टच सैंपलिंग रेट और 1440Hz PWM डिमिंग दी गई है।
डिस्प्ले: यह फ़ोन 1500nits की पीक ब्राइटनेस, 10-bit कलर सपोर्ट और 100 पर्सेंट DCI-P3 कलर गॉमेट कवरेज ऑफर करता है।
प्रोसेसर: इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।
कैमरा : रियर पैनल पर 35mm 64MP Sony IMX787 मेन कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा 85mm पेरीस्कोप जूम कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है, जो मैक्रो लेंस की तरह भी काम करता है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में रिंग LED फ्लैश और मल्टी-चैनल स्पेक्ट्रल सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP OmniVision OV16E1Q अंडर-डिस्प्ले कैमरा (UDC) दिया गया है, जिसे डिवाइस के लिए खास तौर से तैयार किया गया है।
बैटरी: 80W सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी भी इस फोन में मिलती है।
Nubia Z50 Ultra की कीमत
ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शंस में लॉन्च किए गए Nubia Z50 Ultra के बेस वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 47,200 रुपये) रखी गई है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस को कई वेरियंट्स में उतारा गया है और इसका हाई-एंड मॉडल 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। इस हाई-एंड वेरियंट की कीमत 5,999 युआन (करीब 70,800 रुपये) रखी गई है। डिवाइस का एक Starry Night Collector’s Edition भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 4,999 युआन (करीब 59,000 रुपये) रखी गई है।