Vivo V27e स्मार्टफोन 64MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
102

नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने आज Vivo V27 और Vivo V27 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने वी-सीरीज का एक और स्मार्टफोन – Vivo V27e मलेशिया में लॉन्च किया है।

वीवो का लेटेस्ट वी-सीरीज स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर और 4600 एमएएच बैटरी से लैस है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले प्रदान करता है।

फोन में 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर कैमरा है, जो ओआईएस सपोर्ट करता है और इसमें ऑरा लाइट भी है। डिवाइस के अन्य हाइलाइट्स में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, IP54 रेटिंग और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है। आइए Vivo V27e की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर करीब से नजर डालते हैं।

कीमत और उपलब्धता
वीवो V27e की कीमत 8GB+256GB कॉन्फ़िगरेशन के लिए RM 1,299 (लगभग 24,000 रुपये) है। स्मार्टफोन अब मलेशिया में खरीदने के लिए उपलब्ध है। डिवाइस भारत में कब तक उपलब्ध होगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोन दो कलर ऑप्शन- लेवेंडर पर्पल और ग्लोरी ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Vivo V27e के फीचर्स
नए फोन में फुल एचडी+ (2400×1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन के साथ 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिस्प्ले पैनल 6.62 इंच का है और एक सेंटर्ड पंच-होल कटआउट के साथ आता है, जिसके अंदर सेल्फी कैमरा फिट है।

प्रोसेसर : हुड के तहत, वी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर से लैस है जो अपने साथ माली जी57 जीपीयू को इंटीग्रेट करता है। यह 8GB मेमोरी और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ यूजर्स 8GB की इंटरनल स्टोरेज को रैम में कन्वर्ट कर सकते हैं। हैंडसेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटचओएस 13 के साथ प्री-लोडेड आता है।

कैमरा सेटअप: फोन ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप पैक करता है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सेल प्राइमरी शूटर शामिल है। यह 2 मेगापिक्सेल मैक्रो, 2 मेगापिक्सेल बोकेह और ऑरा लाइट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वीवो V27e पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

फास्ट चार्जिंग: वी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन 4600mAh बैटरी यूनिट और 66W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट है। स्मार्टफोन एक (हाइब्रिड) माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट प्रदान करता है लेकिन इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक नहीं है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखती है।

कलर वेरिएंट: वीवो वी27ई का ग्लोरी ब्लैक कलर वेरिएंट मात्र 185 ग्राम वजनी है और इसका डाइमेंशन 162.51×75.81×7.70 एमएम है।

वजन: लैवेंडर पर्पल कलर वेरिएंट 186 ग्राम वजनी है और इसका डाइमेंशन 162.51×75.81×7.80 एमएम है।

कनेक्टिविटी: डिवाइस के कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-सिम, 4जी, वाईफाई (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास, गालियो और बाईडू शामिल हैं।