नई दिल्ली। GST collection in February: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) रेवेन्यू कलेक्शन फरवरी 2023 में 149,577 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल फरवरी के मुकाबले जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 12 पर्सेंट ज्यादा है। इसी के साथ मंथली जीएसटी रेवेन्यू लगातार 12 महीने 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बुधवार को यह बात एक बयान में कही है।
पिछले साल फरवरी में जीएसटी रेवेन्यू 1,33,026 करोड़ रुपये था। टोटल रेवेन्यू कलेक्शंस में CGST करीब 22,662 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, SGST 34,915 करोड़ रुपये रहा है। टोटल कलेक्शंस में IGST की हिस्सेदारी 75,069 करोड़ रुपये (गुड्स के इंपोर्ट पर 35,689 करोड़ रुपये कलेक्ट किए गए) रही।
जबकि सेस करीब 11,931 करोड़ रुपये (गुड्स के इंपोर्ट पर 792 करोड़ रुपये कलेक्ट किए गए) रहा है। मिनिस्ट्री ने कहा है कि इस साल फरवरी में गुड्स के इंपोर्ट से मिलने वाला रेवेन्यू 6 पर्सेंट ज्यादा रहा। वहीं, डोमेस्टिक ट्रांजैक्शंस (सर्विसेज के इंपोर्ट समेत) से मिलने वाला रेवेन्यू 15 पर्सेंट ज्यादा रहा है।
फरवरी 2023 के दौरान 11931 करोड़ रुपये का सेस कलेक्शन हुआ, जो कि जीएसटी लागू होने के बाद से सबसे ज्यादा है। मिनिस्ट्री ने कहा है कि फरवरी में इंटर स्टेट सेल्स के सेटलमेंट के बाद केंद्र का टोटल रेवेन्यू 62,432 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, स्टेट का टोटल रेवेन्यू 63,969 करोड़ रुपये रहा है।