नई दिल्ली। Honda CB350 Cafe Racer launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) एक नई नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल के साथ CB350 रेंज का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। H’ness और RS वर्जन लाने के बाद कंपनी जल्द ही CB350 Cafe Racer लॉन्च करेगी।
हालांकि, टू-व्हीलर निर्माता होंडा ने इसके बारे में अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक डिटेल्स शेयर नहीं की है। बता दें कि CB350 कैफे रेसर को हाल ही में एक स्पेशल क्लोज-डोर इवेंट में डीलर्स के सामने अनवील किया गया था, जिसको अब कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
पावरट्रेन: Honda CB350 कैफे रेसर में 348cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। इंजन से OBD2 (On-Board Diagnostic II) के अनुसार होगा। इसमें मिलने वाला इंजन 5,500rpm पर 20.8bhp और 3,000rpm पर 30nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
फीचर्स: इसमें आपको एलईडी लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा बाइक में टेलेस्कॉपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में डुअल शॉक्स, दोनों छोरों पर डिस्क ब्रेक्स और अलॉय व्हील्स जैसे कंपोनेंट भी पहले जैसे ही रहेंगे।
कीमत: Honda CB350 कैफे रेसर के बारे में अधिक जानकारी लॉन्च के समय आएगी। उम्मीद की जा सकती है कि मार्च के आखिरी तक मॉडल को शोरूम में पेश किया जाएगा। यह बाइक अपने सेगमेंट की रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और जावा 42 को टक्कर देगी। वहीं, कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग ₹2 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
अलग होगी यह बाइक: न्यू CB350 कैफे रेसर में CB350 के मैकेनिज्म ही देखने को मिलेंगे, लेकिन इसे एक स्मॉल फ्लाईस्क्रीन के साथ-साथ एक रियर सीट काउल के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एक नया हेडलैंप फेयरिंग भी मिलेगा, जो इसे कैफे रेसर लुक देगा। उम्मीद है कि कंपनी CB350 H’ness और CB350RS को साथ-साथ अपग्रेड करेगी। इनमें सबसे महत्वपूर्ण OBD2 अपडेट (On-Board Diagnostic II) होगा। इस बाइक में एक ब्लैक-आउट वैरिएंट भी हो सकता है। विजुअल चेंज के अलावा CB350 कैफे रेसर में कोई बड़ा अपग्रेड होने की उम्मीद नहीं है। इस बाइक में अब क्लिप-ऑन हैंडलबार देखने को नहीं मिलेंगे। इसके अलावा बाइक के फुटपेग पोजिशनिंग में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।