नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 175.58 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 59,288.35 अंक पर और एनएसई निफ्टी 73.10 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 17,392.70 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई पर आज गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने वालों की अपेक्षा अधिक रहीं। आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल, मीडिया और एफएमजीसी इंडेक्स पर दबाव देखा गया। बैंकिंग और रिल्यटी इंडेक्स ही बढ़त के साथ बंद हुए।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई, बीपीसीएल, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट, एसबीआई लाइफ, एशियन पेंट और इंडसइंड बैंक चढ़कर बंद हुए। अदाणी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, यूपीएल, टाटा स्टील, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस और सिप्ला का शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में दबाव देखा गया। टोक्यो, हांगकांग, शंघाई, सियोल और ताइवान के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में आज हरे निशान में कारोबार हो रहा है। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 83.09 डॉलर पर है।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 1,470.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।