सैमसंग गैलेक्सी A14 4G जल्द ही होगा लॉन्च, कीमत भी होगी बजट में

0
136

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी जल्द ही सैमसंग गैलेक्सी A14 4G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो फोन के 5G वेरिएंट का एक सस्ता विकल्प हो सकता है। अब, हमने गूगल प्ले कंसोल पर सैमसंग गैलेक्सी A14 4G की लिस्टिंग देखी है, जिसमें रैम, ओएस वर्जन, प्रोसेसर, स्क्रीन रेजॉल्यूशन और फोन के रेंडर जैसी डिटेल्स का खुलासा हुआ है।

सैमसंग गैलेक्सी A14 4G 4GB रैम के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी अन्य वेरिएंट के साथ भी आ सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा, जो कि वन यूआई 5 पर बेस्ड होगा। फोन 450 डीपीआई पिक्सेल डेंसिटी के साथ 1080×2408 पिक्सेल के फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आएगा।

प्रोसेसिंग पावर की बात करें तो Galaxy A14 4G मीडियाटेक MT6769T से लैस होगा, जो मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर है। यह मोबाइल प्रोसेसर 2GHz क्लॉक स्पीड के साथ दो ARM Cortex A75 कोर और 1.8GHz पर क्लॉक किए गए छह A55 कोर के साथ आएगा।

हीलियो G80 चिपसेट को 950Mhz क्लॉक स्पीड वाले माली G52 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा। डिजाइन की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। डिवाइस के फ्रंट में ड्यू-ड्रॉप नॉच और चिन पर बड़े बेज़ेल्स होंगे।