कोटा। पंजाबी समाज समाज समिति कोटा की ओर से अन्तरप्रान्तीय युवक-युवती एवं अभिभावक परिचय सम्मेलन रविवार को लाला लाजपत राय भवन शॉपिंग सेंटर पर प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। पंजाबी समाज समिति के अध्यक्ष वीर वधवा तथा सचिव प्रवीण गुलाटी ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए 453 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया है। वहीं तत्काल पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इनमें एमबीए, बीटेक, फार्मेसी, डाॅक्टर, सीए समेत उच्च शिक्षित प्रतिभागी भी शामिल हैं।
समिति के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र निझावन ने बताया कि आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए अलग अलग समितियां बनाई गई हैं। इन समितियों के प्रभारी व सदस्य इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि आने वाले अतिथियों और परिवारों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने वाले परिवारों की संख्या प्रतिवर्ष बढती जा रही है।
संयोजक कमल अदलखा ने बताया कि देशभर में बयाना, भरतपुर, फरीदाबाद, सूरत, अजमेर, उज्जैन, सागर, जयपुर, केशवरायपाटन, जबलपुर, सवाई माधोपुर, रावतभाटा, बूंदी, देवली, टोंक, बारां, भिवाड़ी, उदयपुर, मुरैना, आगरा, ग्वालियर, झांसी, श्यामगढ, रतलाम, अन्ता, पुष्कर, रामगंजमंडी, फर्रूखाबाद, बांसवाड़ा, आगर, भवानीमंडी, झालावाड़, दिल्ली, अम्बाला, गुड़गांव समेत विभिन्न स्थानों से युवक युवतियां और अभिभावक पहुंचेंगे। जिनके रुकने की निशुल्क व्यवस्था समिति की ओर से की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पंजीकृत हजारों युवक युवतियों के विवाह अब तक हो चुके हैं। कोविड के बाद पहली बार यह भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।