स्पीकर बिरला के प्रयासों से सुधरेगी कोटा-बूंदी के 84 स्कूलों की दशा

0
130

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के 84 स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विकास होगा। स्पीकर बिरला के प्रयासों से समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत कोटा के 53 व बूंदी में 32 के स्कूलों के लिए करीबन 11 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। जहां विद्यार्थियों के लिए शौचालय, बाउन्ड्रीवॉल निर्माण व विद्यालय मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

इसके तहत बूंदी के नैनवा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ादेवजी में 26.51 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जरखौदा में 19.94 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवर में 6.81 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अन्तरदा में 49.50 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूंसा में 26.51 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालापुरा में 19.94 लाख, के पाटन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितावा में 2.34 लाख लागत से निर्माण कार्य होंगे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयस्थल में 3.52 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रगढ में 10.09 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसरदा में 19.94 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलपुरा में 46.22 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लबान में 23.23 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवन में 26.51 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलकासा में 6.15 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलौदा में 39.65 लाख लागत से निर्माण कार्य होंगे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोनिया में 6.80 लाख ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पापड़ी में 26.85 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखेरी में 19.28 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोतरा का खेड़ा में 8.12 लाख , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेबरपुरा में 18.8 लाख ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारवां में 3.65 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रगढ़ में 3.65 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाट का बराना में 3.65 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डगरिया में 3.65 लाख लागत से निर्माण कार्य होंगे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालीजी का बराना में 5.88 लाख , बूंदी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्बौरी में 5.82 लाख , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा में 50.48 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाथीपुरा में 22.57 लाख ,तालेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवासा में 26.51 लाख , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूंधन में 7.85 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेबारपुरा में 18.08 लाख की लागत से निर्माण कार्य होंगे।

कोटा के 53 स्कूलों में बढ़ेगी बुनियादी सुविधाएं
कोटा में खैराबाद ब्लॉक के रा.उ.मा.वि कुम्भकोट में 6.81 लाख, रा. उ. मा.वि. जुल्मी में 13.33 लाख , रा.उ.मा.वि खेडली में 26.51 लाख रा.उ.मा.वि गोयन्दा में 4.18 लाख, रा.उ.मा.वि देवली कलां में 3.52 लाख, रा.उ.मा.वि सुकेत में 21.51 लाख, राउमावि ढाकिया में 4.91 लाख, रा.उ.मा.वि धरनावद में 26.51 लाख, रा.उ.मा.वि कंवरपुरा में 6.81 लाख, रा.उ.मा.वि मोड़क स्टेशन में 4.84 लाख लागत से की लागत से निर्माण कार्य होंगे।

रा.उ.मा.वि उण्डवा में 33.08 लाख, रा.उ.मा.वि मेण्डा में 6.81 लाख, रा.उ.मा.वि बुरनखेड़ी में 3.52 लाख, रा.उ.मा.वि रामगंजमण्डी में 3.65 लाख, रा.उ.मा.वि दाखिया में 4.91 लाख, रा.उ.मा.वि कुदायला में 14.71 लाख, सुल्तानपुर ब्लॉक के रा.उ.मा.वि टकरावदा में 11.39 लाख, रा.उ.मा.वि बड़ौद में 19.29 लाख, रा.उ.मा.वि कोटसुवा में 7.77 लाख, रा.उ.मा.वि तंवरपुरा में 4.18 लाख, रा.उ.मा.वि किशोरपुरा में 19.95 लाख, रा.उ.मा.वि किशनगंज में 8.09 लाख, रा.उ.मा.वि पोलाई कलां में 4.91 लाख,रा.उ.मा.वि. बनेठिया में 4.91 लाख की लागत से निर्माण कार्य होंगे।

लाडपुरा ब्लॉक के रा.उ.मा.वि. बनियानी में 28.80 लाख, रा.उ.मा.वि. गन्दीफली में 5.70 लाख, रा.उ.मा.वि.खैड़ा रसुलपुर में 6.02 लाख, रा.उ.मा.वि.कादीहेड़ा में 11.28 लाख, रा.उ.मा.वि. मण्डाना में 3.65 लाख, इटावा ब्लॉक के रा.उ.मा.वि डिपरी चम्बल में 10.75 लाख, रा.उ.मा.वि दुर्जनपुर में 2.87 लाख, रा.उ.मा.वि तलाव में 4.18 लाख, रा.उ.मा.वि बागली में 17.32 लाख, रा.उ.मा.वि खैतोदा में 20.97 लाख की लागत से निर्माण कार्य होंगे।

रा.उ.मा.वि सिनौतिया में 7.14 लाख, रा.उ.मा.वि गणेशगंज में 19.95 लाख, रा.उ.मा.वि ककरावदा में 17.33 लाख, रा.उ.मा.वि केशवपुरा में 9.50 लाख, रा.उ.मा.वि कनवालदा में 7.30 लाख, रा.उ.मा.वि गोठड़ा कला में 7.84 लाख रा.उ.मा.वि खातौली में 5.89 लाख, रा.उ.मा.वि गेंता में 7.84 लाख, रा.उ.मा.वि लुहावद में 8.55 लाख, सांगोद ब्लॉक के राउमावि डेगाना में 7.30 लाख, राउमावि रोलाना में 3.65 लाख की लागत से निर्माण कार्य होंगे।

राउमावि बपावर कलां में 3.65 लाख, राउमावि नहरिया में 2.21 लाख , राउमावि विनोद कंला में 7.30 लाख, राउमावि कनवास में 3.65 लाख वहीं कोटा ब्लॉक के रा.उ.मा.वि. दस्लाना सीटी,में 12.27 लाख, रा.उ.मा.वि. नया नोहरा सीटी में 20.28 लाख, रा.उ.मा.वि. में शहीद अजय अहुजा भीममण्डी में लागत 4.05 लाख, रा.उ.मा.वि. नयापुरा कोटा में 15.69 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य होंगे।