देई के बाबा श्याम के मंदिर में लहराई 121 फीट ऊंची धर्म ध्वजा

0
102

लोक सभा अध्यक्ष ने कहा आध्यात्म का प्रमुख केंद्र बनेगा मंदिर

बूंदी। देई के बाबा श्याम मंदिर में गुरुवार को 121 फीट ऊंचा ध्वज स्थापित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे। स्पीकर बिरला ने बाबा श्याम के दर्शन के बाद ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि बाबा श्याम का दर्शन और मार्गदर्शन दोनों कल्याणकारी हैं। उनके जीवन से हमें त्याग और बलिदान करते हुए सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती शक्ति के साथ भक्ति और आध्यात्म की भी धरती है। खाटूश्याम मंदिर, सालासर बालाजी, नाथद्वारा मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी धाम सहित यहां आस्था के अनेक केंद्र हैं। यह सभी केंद्र हमें सेवा और समर्पण की राह दिखाते हैं। वहां जाने मात्र से हमारा अन्तर्मन और हमारी चेतना आध्यात्म और धर्म से परिपूर्ण हो जाती है। उन्होंने 121 फीट ऊंचे ध्वज की स्थापना की परिकल्पना के लिए श्याम बंधू परिवार की सराहना भी की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि बाबा श्याम का यह मंदिर एक वरदान के समान है। बाबा श्याम हारे का सहारा हैं। जब व्यक्ति को कहीं आस नहीं रह जाती तो वह श्याम बाबा की शरण में आता है और उसका मनोरथ अवश्य पूरा होता है। इससे पूर्व श्याम बंधु परिवार के जिलाध्याक्ष राजा राम मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रधान पंचायत समिति नैंनवा पदम नागर, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष हेमराज नागर, भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महावीर मीणा, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष संपत जैन, पूर्व सरपंचत सुशीला साहू, गीता मीणा, जिला परिषद सदस्य कन्हैयालाल मीणा, शैतान सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश जिंदल, रामेश्वर सैनी मंडल अध्यक्ष, शिवा राठौर मण्डल अध्यक्ष बसोली, बाबूलाल मीना मण्डल अध्यक्ष पेच की बावड़ी, राजेन्द्र सिंह सोलंकी मण्डल अध्यक्ष नैनवा, नाथूलाल निर्मल, लक्की चोपड़ा, दुर्गा लाल राठोर, ओम गोयल, चेतन शर्मा, सम्मत जैन, श्योजीलाल, रोडुलाल, हीरालाल भजनेरी, कन्हयालाल बोया, आकाश नगर, आकाश मित्तल सहि बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि पर स्पीकर बिरला कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। स्पीकर बिरला शनिवार सुबह 10 बजे रामचन्द्रपुरा, छावनी स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव व्यायामशाला में आयोजित हाड़ौती केसरी दंगल एवं रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 1.30 बजे जोगी पाड़ा श्री पुरा स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर सेवा समिति द्वारा आयोजित महारूद्राभिषेक, भव्य जागरण तथा सर्वजातीय निर्धन कन्या निःशुल्क विवाह सम्मेलन में जाएंगे। स्पीकर बिरला रात 9 बजे ग्राम रांवठा में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित महाशिवरात्रि मेले में भी भाग लेंगे।