GATE की रिस्पॉन्स शीट जारी, आंसर-की और रिजल्ट समेत प्रमुख तिथियां जानें

0
133

नई दिल्ली। GATE response sheet: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट 2023) परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट gate.iitk.ac.in पर जारी कर दी गई है। गेट की आंसर-की 21 फरवरी को जारी होगी। उम्मीदवार 22 से 25 फरवरी के बीच आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। गेट का परिणाम 16 मार्च को घोषित किया जाएगा। व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 21 मार्च को जारी किए जाएंगे।

इस वर्ष गेट में रिकॉर्ड 77 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई जो कि पिछले वर्ष से 10 फीसदी ज्यादा है। आईआईटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गेट 2023 के लिए 6.8 लाख उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे। आईआईटी कानपुर ने यह परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आयोजित की।

गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। कुछ सार्वजनिक उपक्रमों में भर्ती के दौरान गेट स्कोर से नौकरी मिलती है। गेट स्कोर के आधार पर अभ्यर्थियों को सीधा इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।