मजबूत वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 335 अंक उछल कर 61,600 के पार

0
101

मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। फिलहाल मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 335.99 अंकों की बढ़त के साथ 61,611.08 अंकों पर जबकि निफ्टी 98.30 अंकों की बढ़त के साथ 18,114.15 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इंडिगो के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट जबकि अदाणी ग्रीन के शेयरों में पांच प्रतिशत की वृद्धि दिख रही है।

सेक्स में शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.94% की बढ़त दिख रही है। वहीं सनफार्मा, एमएंडएम रिलायंस और टीसीएस के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर फिलहाल हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अब तक के कारोबार में सिर्फ बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।