स्पीकर ओम बिरला 16 से 22 फरवरी तक कोटा-बूंदी प्रवास पर रहेंगे

0
160

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 16 फरवरी से 22 फरवरी तक संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सुल्तानपुर तथा लाखेरी में इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तथा बूंदी में केंद्रीय विद्यालय के नए भवन के शिलान्यास सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोक सभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला गुरूवार सुबह 6.25 बजे अजीमाबाद एक्सप्रेस से अहमदाबाद से कोटा पहुंचेगे। वे गुरूवार को बूंदी जिले के प्रवास पर रहेंगे जहां सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत खजूरी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

बिरला दोपहर 12 बजे देई स्थित श्याम मंदिर में 121 फीट ऊंचे धर्म ध्वज के स्थापना समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2 बजे वे ग्राम जेतपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित विज्ञान संकाय के भवन के लोकार्पण तथा वार्षिकोत्सव समारोह में जाएंगे। दोपहर 3 बजे वे देई स्थित जैन मंदिर नसियां जी में दर्शन करेंगे। बिरला 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से लोक सभा कैंप कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे।

वे 18 फरवरी को छावनी स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के पर्व पर आयोजित हाड़ौती केसरी दंगल व रानी लक्ष्मी बाई अवार्ड समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 1.30 बजे वे श्रीपुरा में महाकालेश्वर महादेव मंदिर द्वारा आयोजित महारूद्राभिषेक तथा निर्धन कन्याओं के नि:शुल्क सर्वजातीय विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे। रात 10 बजे वे रांवठा ग्राम में आयोजित महाशिवरात्रि मेला में जाएंगे।

स्पीकर बिरला 19 फरवरी को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10 बजे देवली में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। दोपहर 1 बजे वे ग्राम पंचायत चौमा मालियान में आयोजित सोरती मेले का शुभारंभ करेंगे। बिरला 20 फरवरी को रामगंजमंडी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे जहां सुबह 10 बजे खेल स्टेडियम में खेलो इंडिया योजना के तहत बन रहे इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1 बजे वे कृषि उपज मंडी स्थित नए मंडी यार्ड में सुपोषित मां अभियान तहत चिन्हित गर्भवती महिलाओ को पोषण किट का वितरण करेंगे।

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 21 फरवरी को लाखेरी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे जहां वे सुबह 10 बजे खेल स्टेडियम लाखेरी में खेलो इंडिया योजना के तहत बन रहे इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1 बजे वे केशवराय पाटन स्थित आनन्दम गार्डन में सुपोषित मां अभियान तहत चिन्हित गर्भवती महिलाओ को पोषण किट का वितरण करेंगे। स्पीकर बिरला 22 फरवरी को सुबह 11 बजे बूंदी के गांधी ग्राम में केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। वे रात को ही नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।