थोक महंगाई 24 महीने के निचले स्तर पर 4.73 प्रतिशत पर आई

0
207

नई दिल्ली। आम आदमी के लिए मंहगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर है। जनवरी में थोक महंगाई दर घटकर 4.73 प्रतिशत हो गई। मंगलवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में यह बात सामने आई। बता दें, इससे पहले दिसंबर में थोक महंगाई दर 4.95 प्रतिशत थी।

सरकार के कड़े फैसलों का असर महंगाई के मोर्चे पर दिख रहा है। यह लगातार 8वां महीना है जब थोक महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल नवंबर में थोक महंगाई दर 5.85 प्रतिशत थी। जो कि जनवरी में घटकर 4.73 प्रतिशत हो गई है।

यानी बीते दो महीनों के दौरान Wholesale Price Index में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। बता दें, अभी कुछ दिन पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए फिर से एक बार रेपो- रेट में इजाफा किया था।