जयपुर। Rajasthan Budget 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य बजट 2023 पेश करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने अपने पूर्व बयानों के आधार पर इस बजट में युवाओं और किसानों पर विशेष ध्यान रखा है। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में फीस की माफी तो किसानों को बिजली बिल से राहत प्रदान की है।राजस्थान बजट 2023 की पांच मुख्य बातें…
- युवाओं के लिए बजट में खास बात…
- युवाओं के लिए 500 करोड़ का विकास कल्याण कोष
- सभी भर्तियों की परीक्षा शुल्क निशुल्क की गई स्काउट गाइड और NCC कैडेट को रोडवेज में निशुल्क यात्रा
- युवाओं को स्टार्टअप के लिए 250 करोड़ का फंड 75 करोड़ की लागत से जिला स्तरीय युवा महोत्सव
- कर्मचारियों के लिए तोहफा…
- सभी सरकारी कार्मिकों ओल्ड पेंशन स्कीम (बोर्ड, निगम, कोर्पोरेशन, विश्विद्यालय अन्य) ठेका प्रथा खत्म, दशकों की परंपरा को ख़त्म किया
- ठेका प्रथा खत्म, दशकों की परंपरा को ख़त्म किया
- संवीदाकर्मी नियमित होंगे
- प्रमोशन में 2 वर्ष की छूट
- सचिवालय कार्मिकों की मांग पूरी स्पेशल पे में वृद्धि
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी नई घोषणाएं
- मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना में बीमा राशि प्रति परिवार 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख
- दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया
- EWS परिवारों को भी निशुल्क चिरंजीवी योजना का लाभ
- शिक्षा और स्टूडेंट्स के लिए क्या?
- RTE में 12वीं तक निशुल्क शिक्षा (छात्राओं की पहले थी, छात्रों को भी लाभ )
- बोर्ड फीस माफ, ड्रेस भी फ्री
- 100 नए स्कूल, 300 क्रमोन्नत 300 में नवीन विषय को निशुल्क स्कूल ड्रेस की घोषणा
- उच्च शिक्षा में सुधार के लिए जयपुर में फेकल्टी एकेडमी
- काली बाई स्कूटी योजना में 20 हजार की जगह 30 हजार स्कूटी
- मिड डे मील योजना के तहत बच्चों को मिलेगा हर दिन दूध
- 10 हजार मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलशिप दी जाएगी
- आमजन को सीधे प्रभावित करने वाली घोषणाएं
- 76 लाख परिवारों को LPG गैस सिलेंडर 500 रुपए में
- मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना में 100 यूनिट फ्री(1.04 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा)
- किसानों को 2 हजार यूनिट तक मुफ्त बिजली (प्रति माह ) 11 लाख से अधिक किसानों को मुफ्त बिजली का लाभ
- अन्नपूर्णा फूड पैकेट की घोषणा 1 करोड़ खाद्य सुरक्षा परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट प्रति माह (3000 करोड़ की राशि)