मारुति सुजुकी का नई सेडान डिजायर टूर एस एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत

0
274

नई दिल्ली। 2023 maruti suzuki tour s sedan: मारुति सुजुकी कम्पनी ने अपनी मोस्ट पॉपुलर सेडान डिजायर का अपडेटेड टूर एस एडिशन लॉन्च कर दिया है। 2023 टूर एस को पेट्रोल के साथ CNG वैरिएंट में भी ऑफर किया गया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपए रखी है।

वहीं, इसके CNG वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.36 लाख रुपए है। बता दें कि डिजायर टूर एस भारतीय बाजार में पहले से मौजूद है। इसक सेडान का इस्तेमाल टैक्सी कारों के तौर पर किया जाता है। इसमें शानदार स्पेस के साथ बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कंपनी ने न्यू टूर एस में चेंजेस करते हुए बेहतर फ्रंट फेस, स्टाइलिश LED टेल लैम्प और सिग्नेचर टूर एस बैजिंग दी है।

इंजन: 2023 टूर एस में 1.2 लीटर के-सीरीज इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल मोड में 66kW की मैक्सिमम पावर और CNG मोड में 57kW पावर जेनरेट करता है। टॉर्क आउटपुट पेट्रोल मोड में 113Nm और CNG मोड में 98.5Nm रेट किया गया है। यह पेट्रोल मोड में इसका माइलेज 23.15 किमी/लीटर और CNG मोड में 32.12 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। टूर एस का माइलेज भी ट्रैवल में इसके सक्सेज की वजह है। इसी वजह से इस कार को टैक्सी में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

सेफ्टी फीचर्स: टूर एस को मारुति ने अपने HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। साथ ही, इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स हैं। कार के इंटीरियर में टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, पराग फिल्टर के साथ मैनुअल AC, फ्रंट एक्सेसरीज सॉकेट, ISOFIX सीट एंकरेज और स्पीड-सेंसिटिव डोर लॉकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

सेल्स में हुआ इजाफा: मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 1,47,348 कार बेचीं। जनवरी 2022 में ये आंकड़ा 1,28,924 यूनिट का था। इस तरह उसे ईयरली बेसिस पर 14.29% की ग्रोथ मिली। यानी मारुति ने 18,424 कार ज्यादा बेचीं। इसी तरह दिसंबर 2022 की तुलना में उसमें 31.55% की मंथली ग्रोथ मिली। दिसंबर में कंपनी ने 1,12,010 कार बेची थीं। इस तरह पिछले महीने उसने 35,338 कार ज्यााद बेचीं। बता दें कि मारुति की कारों पर वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ रहा है। वहीं, कंपनी जनवरी में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा भी कर चुकी है।