प्रत्येक गांव तक शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना प्राथमिकताः बिरला

0
99

लोक सभा अध्यक्ष ने किया विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास

कोटा। संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दो दिवसीय प्रवास पर आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सांगोद और रामगंजमंडी विधान सभा क्षेत्र में माडा योजना के तहत होने वाले आठ करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कार्यक्रम करते बिरला ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, यह उनकी प्राथमिकता है।

लोक सभा कैंप कार्यालय से वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़ते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि हमें इस बात की पीड़ा है कि ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। हमारी कोशिश है कि विकास की धारा में पिछड़ चुके गांवों को पहले अन्य गांवों के समकक्ष लाया जाए। फिर अगले एक वर्ष में हम सभी गांवों में समान मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि संसदीय क्षेत्र के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाई जाए। यह स्मार्ट क्लास कोटा के प्रमुख कोचिंग संस्थानों के साथ देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों से भी जुड़ी हों। इसके अलावा गांवो को डिजिटल लाइब्रेरी से भी जोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चे स्थानीय स्तर पर आधुनिक माध्यमों से शिक्षा व ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।

बिरला ने कहा कि ऐसे गांव जहां सीएचसी या पीएचसी नहीं हैं या हैं तो वहां सुविधाओं का अभाव है, वहां मोबाइल हैल्थ वैन भेजी जा रही हैं। इनमें हैल्थ वैन्स में विशेषज्ञ डाक्टर के अलावा निशुल्क जांच और दवाओं की सुविधा भी है। जल्द ही राजस्थान के चार जिलों में राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की मेडिकल स्क्रीनिंग का पायलेट प्रोजेक्ट प्रारंभ होगा। इससे हम बच्चों में बीमारियों को कम उम्र में ही चिन्हित कर उनका उपचार करवा सकेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि लोक सभा अध्यक्ष बिरला के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांगें पूरी हो रही हैं। सड़कें, कक्षा कक्ष, खेल मैदान, सामुदायिक भवन तथा पेयजल के लिए पानी की टंकी बनने से लोगों को अनेक प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम को सुल्तानपुर पंचायत समिति की प्रधान कृष्णा शर्मा तथा खैराबाद पंचायत समिति प्रधान कलावती मेघवाल ने भी संबोधित किया।

जीएसएस करें गोदाम बनाने की पहल
स्पीकर बिरला ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों का आव्हान किया कि वे स्वयं अथवा महिलाओं के नाम से ग्रामीण क्षेत्रों में गोदाम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। इस पर नाबार्ड से 30 प्रतिशत की सब्सिडी वे दिलवाएंगे। यदि निर्माण कार्य समय पर पूरा होता है तो 20 प्रतिशत सब्सिडी और मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती दर पर भण्डारण सुविधा मिलने का किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। वे तब अपनी फसल बेच सकेंगे जब फसल के दाम अधिक होंगे।