बजट के बाद बाजार निराश, उच्चतम स्तर से 1065 अंक तक लुढ़का सेंसेक्स

0
173

मुंबई। केंद्रीय बजट की घोषणाओं के बीच शेयर बाजार ने बुधवार को मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। बजट की घोषणाएं सेंसेक्स को तो कुछ हद तक रास आई पर निफ्टी में इस दौरान दबाव दिखा। बजट के दिन 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 158.18 अंकों की बढ़त के साथ 59,708.08 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 45.85 अंक टूटकर 17616.30 अंकों पर बंद हुआ।

दिन के उच्चतम स्तर से 1065 अंक तक लुढ़का सेंसेक्स
बजट के दिन शुरुआती कारोबार में बाजार में रौनक दिखी। इस दौरान सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर 60773 अंकों तक उछला। हालांकि फिर बाजार में बिकवाली हावी हो गई और यह 1065 अंकों की गिरावट के साथ 59,708 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में आखिरी मिनटों में खरीदारी दिखी। बाजार किसी तरह अपनी पिछले दिन की क्लोजिंग से 158 अंकों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा। दूसरी ओर निफ्टी 17972 से गिरकर 17616 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में बजट के दिन 17811 के लेवल पर कारोबार शुरू हुआ था। निफ्टी बाजार के उच्चतम स्तर 653 अंक से टूटकर 45 अंक नीचे बंद हुआ।

आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में तेजी
बजट के दिन बाजार के ज्यादातर सेक्टर्स में बिकवाली हावी रही। हालांकि इस दौरान आईटी शेयरों और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुए हैं। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। वहीं मेटल इंडेक्स 4.50 फीसदी कमजोर हुआ है। ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं।