वन कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के समान मिले सुविधाएं

0
247

सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह का अनुरोध

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और राजस्थान वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य भरत सिंह कुंदनपुर ने आंदोलित वन कर्मियों को पुलिसकर्मियों के समान सुविधाएं, वेतन-भत्ते आदि देने का अनुरोध किया।

श्री सिंह ने आज मुख्यमंत्री और वाइल्ड लाइफ बोर्ड के अध्यक्ष अशोक गहलोत को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान में प्रदेश के वनकर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। यह मांगे जायज है और यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि वनकर्मियों के अपनी जायज मांगों के लिए भी आंदोलन करने की नौबत आ जाती है।

श्री सिंह ने कहा कि आज के माहौल में पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए वनों की महत्ती आवश्यकता है और जंगलों को बचाया जाना एक अहम काम है, लेकिन यह काम शहर में रह कर नहीं किया जा सकता। इसके लिए वन क्षेत्र में वन कर्मियों का होना आवश्यक है।

ऐसे में यदि अपनी मांगों को लेकर आंदोलित वनकर्मी शहर की सड़कों पर आते हैं तो वनों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो जाते हैं तो उनकी जायज मांगों को मानकर उन्हें वनों की सुरक्षा के काम पर तैनात किया जाना चाहिए और ऐसी नौबत ही ना आए कि कर्मचारियों को अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन करना पड़ेगा।

श्री सिंह ने कहा कि भावी पीढ़ी को वन और वन्यजीव देखने को मिले, इसके लिए वनों की रक्षा आवश्यक है तो ऐसे में वन कर्मचारियों को पुलिसकर्मियों के समान वेतन और अन्य सुविधा दी जानी चाहिए और वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।