कोटा। Ethos Hospital Foundation Day: स्वामी विवेकानन्द नगर स्थित ईथाॅस हाॅस्पिटल शहर की चिकित्सा सुविधाओं में अग्रणी अस्पताल बनकर उभरा है। मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल और वर्ल्ड क्लास इमरजेंसी सुविधाएं देने वाला ईथाॅस हाॅस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं और बढ़ी हैं। अस्पताल अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित है।
अस्पताल को माॅडर्न तकनीकों के साथ बेहद उच्च स्तरीय उपचार विधियों से डिजाइन किया गया है। अस्पताल के पास आपातकालीन विभाग है जो 24 घण्टे वर्ल्ड क्लास इमरजेंसी सेवाएं देता है। साथ ही ट्रोमा व क्रिटिकल केयर भी यहां उपलब्ध है।
हाडौती की जनता ने यह सब रविवार को अपनी आंखों से देखा। मौका था ईथाॅस हाॅस्पिटल के स्थापना दिवस का, जहां हजारों की संख्या में हाडौती संभाग से कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे। 90वर्षीय सत्यवंती कटियाल ने केक काट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समस्त निदेशक, स्टाॅफ एवं शहर के विधायक, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
ईथॉस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. केके कटियाल, सीए अरविंद गोयल, प्रदीप दाधीच, प्रदीप जैन, प्रकाश जैन एवं जितेन्द्र कुमार गोयल ने आगंतुको को बताया कि अस्पताल में 24 घंटे क्रिटिकल, ट्रॉमा एवं कार्डियक केयर इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध हैं। ईथाॅस हाॅस्पिटल रियायती दरों पर अपनी सेवाएं दे रहा है। चिरंजीवी,आरजीएचएस की सुविधा से निशुल्क इलाज व कई बीमा कम्पनी की सुविधा भी रोगियों की मिल रही है।