कोटा। अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा के तत्वावधान में रविवार को दशहरा मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि विवाह समारोह में 9 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे।
इस अवसर पर फेरे, तोरण, निकासी, वरमाला समेत सभी रिवाज परंपरागत तरीके से संपन्न किए गए। इस दौरान नवविवाहितों को जेवर व गृहस्थी के 101 सामान भी उपहार के तौर पर दिए गए। सम्भागीय महिला अध्यक्ष किरण अग्रवाल व महामंत्री किरण गोयल ने बताया कि विवाह के दौरान सभी रस्मों का निर्वाह किया गया। वर- वधुओं के परिजनों को इन रीति- रिवाजों के निर्वाह की जिम्मेदारी दी गई थी। जबकि बाकी व्यवस्था समाज के लोगों ने संभाली।
द्वारचार से लेकर भोजन तक का इंतजाम किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में 9 जोडों ने सात फेरे लेकर सदा एक- दूसरे का साथ निभाने का वचन दिया। वधुओं के माता-पिता भी इस आयोजन से काफी प्रफुल्लित दिखे। बेटी की विदाई से आंखें नम हो आईं परंतु अच्छे ढंग से हुए विवाह से उन्हें संतोष का अनुभव भी हुआ।
संस्था के जिला महामंत्री गजानन्द सिंघल ने बताया कि सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला, भाजपा जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा के रामगोपाल अग्रवाल, राष्ट्रीय युवा उप महामंत्री हेमराज जिंदल, युवा अध्यक्ष सुमित जैन अतिथि थे। इस अवसर पर नवयुगलों को अतिथियों ने सुखद नवजीवन का आशीर्वाद दिया। अतिथियों ने कहा कि फिजूलखर्ची रोकने के लिए आज के दौर में सामूहिक विवाह जैसे आयोजन बेहद जरूरी हैं।
इस अवसर पर सुधीर गुप्ता, ललित एरन, नवीन अग्रवाल, श्याम गोयल, ललित एरन, सुरेश बंसल, अनिल मंगल गजानन सिंघल, संतोष गुप्ता, सपना गोयल, दीपा मित्तल, आशा मित्तल, अमीता मित्तल, सरिता जैन, सचिन बंसल, सीमा मित्तल, मीनू बंसल, सुरेश सिंघल, अंशु मंगल, चंचल गर्ग, राजकुमारी जैन, गायत्री मित्तल, भंवरलाल अग्रवाल, जितेन्द्र गोयल, लोकेश गुप्ता, धीरज गोयल, भावना अग्रवाल, अनिल मंगल, संगीता गर्ग, नीरू गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, कमल गोयल, प्रमोद मित्तल उपस्थित थे।
वधुओं को दिए उपहार: संस्था की जिला अध्यक्ष कमला मित्तल व महामंत्री शमा गुप्ता ने बताया कि नवदंपतियों को सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, नाक की लोंग, 4 कुर्सी व टेबल, बाटी ओवन, पलँग, अलमारी, बेड शीट, लहंगा, साड़ियां, पानी की टँकी,21 बर्तन, डिनर सेट, फ्रीज समेत 101 से अधिक सामान उपहार स्वरूप भेंट किए गए।