Nothing Phone 1 नए साल में सस्ते में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स

0
199

नई दिल्ली। नए साल में Nothing Phone 1 स्मार्टफोन इस समय 10 हजार से कम में खरीदा जा सकता है, वो भी बिना किसी सेल और बैंक ऑफर के। नथिंग फोन 1 अपने ट्रांसपेरेंट लुक और बैक पैनल पर चमकने वाली लाइट्स (ग्लिफ इंटरफेस) के लिए पॉपुलर है।

फोन में न सिर्फ हैवी रैम मिलती है बल्कि दमदार डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा भी मिल जाता है। हम यहां आपको फोन के बेस मॉडल पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है।

फ्लिपकार्ट पर इस वेरिएंट की एमआरपी 37,999 रुपये है लेकिन फोन 8000 रुपये की छूट के साथ मात्र 29,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन पर कोई बड़ा बैंक ऑफर तो नहीं मिल रहा लेकिन एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं।

दरअसल, फोन पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप 20 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। मान लीजिए, आप पूरा एक्सचेंज बोनस प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं, तो ट्रांसपेरेंट लुक वाले Nothing Phone 1 को मात्र 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी 10 हजार से भी कम कीमत में ये 5G फोन आपको हो सकता है!

खासियत: नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच का फ्लेक्सिबल ओएलईडी डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज का हाई रिफ्रेश रेट, हैप्टिक टच मोटर्स, एचडीआर10+ और फ्रंट और बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है। हालांकि, बॉक्स के अंदर आपको चार्जर नहीं मिलता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ चिपसेट पर काम करता है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। दरअसल, फोन कुल तीन वेरिएंट हैं, जिसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB शामिल हैं। इसमें कोई एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट नहीं है।

डुअल-कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए, नथिंग फोन (1) में एक डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सल सैमसंग JN1 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर शामिल है। आगे की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए होल पंच डिस्प्ले के अंदर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा ऐप में कई मोड्स शामिल हैं, जैसे मैक्रो, नाइट मोड ऑन फ्रंट और बैक। फोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड नथिंगओएस पर काम करता है, जो स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कंपनी 3 साल का एंड्रॉइड सपोर्ट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच देने का वादा करती है। कुछ अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, फेस अनलॉक सपोर्ट और बहुत कुछ शामिल हैं।