अडानी ग्रुप के शेयर औंधे मुंह गिरे, निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपये डूबे

0
175

मुंबई। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट से शेयर बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आज शेयर बाजार 1000 अंकों तक टूट गया। वहीं, अडानी ग्रुप के शेयर भी नुकसान में रहे। अडानी ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप चार कारोबारी दिन में ही 1.70 लाख करोड़ रुपये घट गया। इनमें अडानी विल्मर (Adani wilmar), अडानी पावर (Adani power) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani transmission) के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।

अडानी विल्मर के शेयर आज के कारोबार में 7 प्रतिशत से अधिक गिरकर 512.65 रुपये पर आ गए थे। चार दिन में अडानी विल्मर के शेयर 18.53 प्रतिशत टूटे हैं। चार दिन की गिरावट के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1,630 अंक या 2.65 फीसदी की गिरावट आई है। अडानी पावर के शेयरों में आज 5% का लोअर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर 262.25 रुपये पहुंच गए थे। इस कीमत पर, अडानी समूह का स्टॉक 19 दिसंबर को बंद हुए 305.75 रुपये के मुकाबले 14.23 प्रतिशत नीचे था।

अडानी ट्रांसमिशन का शेयर बीएसई पर 6.82 फीसदी की गिरावट के साथ 2,345.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार तक के चार सत्रों में यह शेयर 12.5 फीसदी टूट चुका है। अडानी एंटरप्राइजेज 4 फीसदी की गिरावट के साथ 3,719 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले चार सत्रों में यह शेयर 8.6 फीसदी गिर चुका है। चार सत्रों में अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पोर्ट्स में 8-9 फीसदी की गिरावट आई है। इस बीच, मात्र अडानी टोटल गैस के शेयरों में बढ़त है। 19 दिसंबर के बंद भाव से यह 3 प्रतिशत ऊपर है।

मार्केट कैप में गिरावट
सात अडानी समूह के शेयरों का संयुक्त एम-कैप 17.04 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 19 दिसंबर के 18.81 लाख करोड़ रुपये से 9.41 प्रतिशत कम था। इसमें से प्रमुख अडानी एंटरप्राइजेज को एम-कैप में लगभग 40,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद अडानी ट्रांसमिशन (एम-कैप लॉस में 36,521.23 करोड़ रुपये), अडानी टोटल गैस (27,533.75 करोड़ रुपये से नीचे) अडानी ग्रीन एनर्जी (24,528.75 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।

इसके बावजूद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर साल का अंत 115 फीसदी बढ़त (2022 में अब तक) के साथ कर रहे हैं। अडानी विल्मर (92 फीसदी ऊपर), अडानी टोटल गैस (90 फीसदी ऊपर), अडानी ग्रीन (39 फीसदी ऊपर), अडानी ट्रांसमिशन (36 फीसदी ऊपर) और अडानी पोर्ट्स (9 फीसदी ऊपर) ट्रेड कर रहे हैं।