कोटा में 300 मनोचिकित्सक कोचिंग विद्यार्थियों की आत्महत्या पर करेंगे मंथन
कोटा। अखिल भारतीय औद्योगिक मनोविज्ञान संगठन (एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रियल साइकेट्री ऑफ इंडिया) का उन्नीसवां वार्षिक अधिवेशन 16 से 18 दिसंबर तक कोटा में आयोजित किया जाएगा। इस कांफ्रेंस में देश भर से 300 से अधिक जाने माने मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, स्नातकोत्तर विद्यार्थी व अन्य कई चिकित्सक एवं विशेषज्ञ भाग लेगें। अधिवेशन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।
वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सक एमएल अग्रवाल ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि कोटा एक औद्योगिक शहर है। जहां पर कर्मचारी कार्यस्थल पर तनावपूर्ण वातावरण के कारण मानसिक रोगों के शिकार हो जाते हैं। इससे इनकी कार्य करने की क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
इंडस्ट्रीज में काम करने वाले कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियाँ भी भिन्न होती हैं। ऐसे में कर्मचारियों की मानसिक समस्या पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इसी उद्वेश्य को लेकर ’’भारतीय औद्योगिक मनोविज्ञान संगठन’’ का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कांफ्रेंस की थीम ‘कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य’ रखा गया हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे। उद्घाटन समारोह में मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विजय सरदाना, अग्रवाल न्यूरोसाइक्रेट्री सेन्टर के वरिष्ठ मनोचिकित्सक एमएल अग्रवाल, मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भरत सिंह शेखावत, डॉ. जुजर अली, डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. अरूणा अग्रवाल, डॉ. अखिल अग्रवाल, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. सीएस सुशील, डॉ. डीके विजयवर्गीय समेत कई मनोचिकित्सक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगें।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अधिवेशन के समापन समारोह की अध्यक्षता स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल करेंगें। अधिवेशन के प्रथम दिन कोटा में पढ़ रहे कोचिंग विद्याथियों में होने वाली मानसिक समस्याओं एवं आत्महत्या की प्रवति को देखते हुए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया है।
इस सत्र में प्रधानाचार्य डॉ. विजय सरदाना, अग्रवाल न्यूरोसाइक्रेट्री सेन्टर के वरिष्ठ मनोचिकित्सक एमएलअग्रवाल, मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. भरत सिंह शेखावत, डॉ. जुजर अली, डॉ. गौतम साह, डॉ. ब्रिगेडियर सलदाना, डॉ. राजीव सैनी, डॉ. सुप्रकाश चौधरी, डॉ. कल्पना श्रीवास्तव, डॉ. तूफान पति, डॉ. विनय कुमार, डॉ. जयदीप पाटिल ,डॉ. ज्योति प्रकाश, डॉ. एमएसवीके राजू समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सक, शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियां, कोचिंग के विद्यार्थी, मीडियाकर्मी तथा आमजन मिलकर कोचिंग विद्यार्थियों में होने वाली मानसिक बीमारियों एवं आत्महत्या की प्रवृति के रोकथाम के बारे में चर्चा करेगें।
अधिवेशन में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के विभिन्न पहलुओं पर डॉ. एम.एस. वी.के राजू , डॉ. बासुदेव दास, डॉ. ब्रिगेडियर राजीव सैनी, डॉ. टी.एस .एस राव, डॉ. संदीप ग्रोवर समेत देश के अन्य प्रसिद्ध मनोचिकित्सक प्रकाश डालेंगे। कॉन्फ्रेंस में विभिन्न अवार्ड पेपर के लिए शोध पत्र भी पढ़े जाएंगे।
यह पढ़े जाएंगे शोधपत्र
कोटा मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के पीजी छात्र डॉ. विकास ढाका, चारु शिव अवार्ड श्रेणी में अपना शोध पत्र ’स्टडी ऑफ डिसेबिलिटी बिफोर एवं आफ्टर रेडियोथैरेपी अंमगं हेड एंड नेक कैंसर पेशेंट रिसाइडिग अराउड ऑर्गेनिक एटॉमिक पावर प्लांट पढ़ेंगे। इसी तरह डॉक्टर संध्या यादव लक्ष्मी शांति अवार्ड श्रेणी में अपना शोध पत्र ’स्ट्रेस एंड कोपीग स्ट्रेटजी अमंग कोचिंग एंड नॉन कोचिंग स्टूडेंट्स – ए कंपैरेटिव स्टडी’ पढेगी। डॉ. विग्नेश अरुणा मदन अवार्ड श्रेणी में अपना शोध पत्र क्वालिटी ऑफ लाइफ इन अस्थमा पेशेंट इन इंडस्ट्रियल सिटी कोटा पढ़ेंगे।
डॉ. विकास ढाका बेस्ट पोस्टर अवार्ड श्रेणी में अपना शोध पत्र बर्डन ऑन केयर गिवर ऑफ हेड एंड नेक कैंसर पेशेंट्स रिसाइडिग अराउड एटॉमिक पावर प्लांट बिफोर एंड आफ्टर रेडियोथैरेपी पढ़ेंगे। यह सभी शोध पत्र डॉ. भरत सिंह शेखावत के निर्देशन में तैयार किए गए हैं । इसके अतिरिक्त मनोचिकित्सा विभाग के स्नातकोत्तर छात्र डॉ. चंदन भी अपना शोध पत्र ’कंपल्सिव इंटरनेट पोर्नोग्राफी यूज एंड मेंटल हेल्थ – क्रोस सेक्शनल स्टडी इन सैंपल ऑफ अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट इन ए मेडिकल कॉलेज नॉर्थ ईस्ट राजस्थान फ्री पेपर श्रेणी में पड़ेंगे