अग्रवाल प्रीमियर लीग 8 जनवरी से, ब्रोशर का विमोचन किया

0
113

कोटा। अग्रवाल संगठन कोटा एवं अग्रसेन महासभा संस्था की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता अग्रवाल प्रीमियर लीग 8 जनवरी से जेके पेवेलियन नयापुरा स्टेडियम में खेली जाएगी। लीग -3 के ब्रोशर का विमोचन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत व कोटा दक्षिण नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी ने किया।

इस अवसर पर विष्णु भूत ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे नई नई प्रतिभाएं आती हैं। जिला अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चूनेवालों ने बताया कि इस आयोजन में 4 टीमें रहेगी। इस दौरान 15-15 ओवर का मैच होगा।

प्रदेश महामंत्री सुनील जैन, महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल, बूंदी जिला अध्यक्ष हरिश गुप्ता, युवा अध्यक्ष राहुल अग्रवाल, जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद अग्रवाल, हुकुम मंगल, सुनील नीमोदिया, सुरेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, कपिल गर्ग, अमित अग्रवाल, नीतेश जिंदल, कुंज बिहारी मित्तल, विकास मंगल, मनीष गोयल, ललित ऐरन, गौरव गोयल
आदि उपस्थित थे।