iQoo 11 स्मार्टफोन सीरीज भारत में 10 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स

0
175

नई दिल्ली। iQoo 11 स्मार्टफोन सीरीज 10 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। यह स्मार्टफोन सीरीज इस साल की शुरुआत में ही चीन में लॉन्च हो चुकी है। सीरीज में दो स्मार्टफोन iQoo 11 5G और iQoo 11 Pro 5G शामिल है।

मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत में आप इन स्मार्टफोन को 13 जनवरी से खरीद सकेंगे। कहा जा रहा है कि शुरुआत में कंपनी भारत में सिर्फ iQoo 11 को ही लॉन्च करेगी। भारत में iQoo 11 Pro के लॉन्च को लेकर कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

फीचर्स: अपकमिंग स्मार्टफोन iQoo 11 6.78 इंच सैमसंग E6 AMOLED स्क्रीन और 1440×3200 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक यूएफएस 4.0 रैम के साथ जोड़ा गया है। सीरीज एक्सटेंडेड रैम 3.0 फीचर के साथ आती है, जिससे यूजर्स रैम को 8GB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन 512GB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज ऑफर करता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए, iQoo 11 50MP सैमसंग GN5 प्राइमरी सेंसर, 13MP पोर्ट्रेट सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ आता है। दूसरी ओर iQoo 11 Pro 50MP के मैन कैमरा के साथ 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 13MP पोर्ट्रेट सेंसर के साथ आता है। iQoo 11 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि Pro मॉडल में 4700mAh की बैटरी है जो 200W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

संभावित कीमत: चीन में, iQoo 11 CNY 3700 की शुरुआती कीमत के साथ आता है जो मोटे तौर पर 45,000 रुपये के बराबर है। इसे चार अलग-अलग मॉडल में पेश किया गया है, जिसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB वेरिएंट शामिल है।