कोटा। लायंस क्लब कोटा साउथ चेरिटेबल सोसाइटी की ओर से सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी लायन सुरेंद्र गोयल ‘विचित्र’ के सहयोग से उनके जन्मदिवस पर अजय आहूजा नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कच्ची बस्ती के बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन मनोज गर्ग ने बताया कि विद्यालय के करीब 200 बच्चों के लिए खाने- पीने और मनोरंजन की विभिन्न निशुल्क स्टाल लगा कर पूर्ण उत्साह के साथ बाल मेले का आयोजन किया।
सचिव लायन डॉ. अमित नंदवाना ने बताया कि मेले के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र गोयल ‘विचित्र’ एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा ने फीता काटकर बाल मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
मेले की संयोजक लायन कुसुम गुप्ता एवं लायन अरुणा देवी हाड़ा ने बताया कि बच्चों के लिए कचोरी, समोसा, जलेबी, पानी पूरी, आलू टिकिया, कुरकुरे, कबाब, फल आदि की स्टाल लगाई गई थी और साथ ही इंडोर गेम्स, केरम, शतरंज, लूडो आदि खिलाए गए। आउटडोर गेम्स में खो-खो, दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिता करवाई गई।
मेले में संस्कार निर्माण के तहत बच्चों को जागरूक किया गया। लायन मुकेश गुप्ता ने स्कूल अध्यापक रास बिहारी यादव के सहयोग से कविता पाठ व अन्य प्रतियोगिता करवाई। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
वहीं सभी बच्चों को बाल गणेशा एवं जय हनुमान मूवी निशुल्क दिखाई गई। बच्चों ने इस अवसर पर सुन्दर रंगोली भी बनाई। बच्चों के लिए मेले में झूले भी लगवाए गए। शाला परिसर को गुब्बारों से सजाया गया।
स्कूली बच्चों ने सुरेन्द्र गोयल विचित्र के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दी और इस आयोजन के लिए आभार जताया। कोषाध्यक्ष लायन विजेंद्र व्यास ने बताया कि मेले में बच्चों के अभिभावकों के लिए ब्लड शुगर की निशुल्क जांच का शिविर लगाकर मधुमेह दिवस भी मनाया।
कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा, सीमा सलूजा और शाला परिवार से मीनाक्षी, सुनीता मीणा, शैलेश के साथ ही लायंस क्लब से प्रथम उपाध्यक्ष सुषमा आहूजा, किशन गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य मंजूश्री त्रिपाठी, केके मित्तल, वीपी आहूजा, एसके विजय, एसएन मित्तल, संजू गर्ग, प्रतिभा गुप्ता, कृष्णा विजय, साधना मित्तल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।