वीरांगनाओं ने लोक सभा स्पीकर बिरला को आरती कर बांधा रक्षा सूत्र

0
361

कोटा। लोक सभा कैम्प कार्यालय में गुरुवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों की वीरांगनाओं मधुबाला मीणा और ममता रावत ने स्पीकर बिरला को रक्षा सूत्र बांधा। ममता तो इसके लिए आगरा से कोटा आई थीं। स्पीकर बिरला ने दोनों के साथ काफी देर तक बात की।

उनकी समस्याओं को जानकर उचित समाधान के लिए किया आश्वस्त किया। स्पीकर बिरला विगत कई वर्षों से राखी और भाईदूज का त्यौहार वीरांगनाओं के साथ मना रहे हैं। दीपावली की राम-राम के दौरान भी स्टेशन क्षेत्र की महिलाओं ने आरती उतार कर बिरला को रक्षा सूत्र बांधा तथा उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की। स्पीकर बिरला ने भी बड़े भाई की तरह सबको सौभाग्य का आशीर्वाद दिया।