स्पीकर बिरला के प्रयासों से आज कोटा और कल बूंदी आएगी यूरिया की रैक

0
266

बिरला के संसदीय क्षेत्र को अब तक मिला 6000 मेट्रिक टन उर्वरक

कोटा। बुआई के मौसम में कोटा-बूंदी के किसानों को यूरिया की कमी नहीं आएगी। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से शनिवार को कोटा और रविवार को बूंदी में यूरिया की रैक आएंगी।

रबी सीजन को देखते हुए किसानों में इन दिनों डीएपी और यूरिया की काफी मांग है। किसानों की मांग को देखते हुए स्पीकर बिरला ने आश्वस्त किया था कि वे कोटा-बूंदी समेत हाड़ौती में यूरिया-डीएपी की कमी नहीं आने देंगे। स्पीकर बिरला के प्रयासों से पिछले दिनों डीएपी लेकर एक के बाद एक कई रैक कोटा, बूंदी और बारां आए थे।

अब जबकि डीएपी के बाद यूरिया की मांग बढ़ रही है तो स्पीकर बिरला पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को कृभको से 3000 मेट्रिक टन यूरिया लेकर रैक कोटा के लिए रवाना हुआ। इसके शनिवार शाम तक कोटा पहुंचने की संभावना है।

इसी प्रकार शनिवार को बूंदी के 3000 मेट्रिक टन यूरिया लेकर रैक रवाना होगा जो रविवार को पहुंचेगा। स्पीकर बिरला ने फिर किसानों का आव्हान किया है कि वे यूरिया की कमी नहीं आने देंगे। परन्तु किसान भी इसका अनावश्यक स्टॉक करने से बचें।