लोक सभा स्पीकर बिरला आज से दो दिवसीय सूरत यात्रा पर

0
269

नई दिल्ली/कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार से दो दिवसीय सूरत यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे सूरत में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लोक सभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला बुधवार सुबह 5.35 बजे दिल्ली से रवाना होकर सुबह 7.25 बजे हवाई मार्ग से सूरत पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे वे भगवान महावीर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6 बजे वे पं. दीन दयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में सम्मिलित होंगे।

अगले दिन गुरूवार को सुबह 9.30 बजे से ढाई बजे तक सर्किट हाउस में प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे। रात 8.30 बजे से वे पं. दीन दयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। अगले दिन शुक्रवार सुबह 7.55 बजे वे हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।