कोटा दशहरा 2022: मूंछ प्रतियोगिता में धन्नालाल ने जीता लंबी मूछों का ख़िताब

0
347

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा में शनिवार को श्री राम रंगमंच पर मूंछ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान नरपत खेड़ी कोटा के धन्नालाल गुर्जर प्रथम, अंता के अमरसिंह द्वितीय तथा रंगबाडी के नंदकिशोर खटाणा तृतीय रहे।

धन्नालाल ने बताया कि रोजाना भैस के दूध के झाग लगाकर सुखाते हैं। उसके बाद धोकर सरसों के तेल से मालिश करते हैं। उन्होंने बताया कि बनियान में जेब बनाकर रखी है। उसी में मूछें रखते हैं।

धन्नालाल ने कहा कि 2004 से प्रतियोगिता में आ रहे हैं। मूंछ लंबी करके गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की ख्वाहिश है। निर्णायक के रूप में नाथूलाल पहलवान, नरेंद्र केथोलिया, गोबरीलाल मेहरा मौजूद रहे।