राजस्थान इन्वेस्ट समिट: अडाणी ग्रुप राजस्थान में 65,000 करोड़ का निवेश करेगा

0
196

जयपुर। अडाणी समूह राजस्थान में अगले 5-7 साल में रिन्यूएबल एनर्जी समेत अलग-अलग क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने शुक्रवार को राजस्थान इन्वेस्ट समिट (Rajasthan Invest Summit 2022) के उद्घाटन सत्र में ये ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि हम राज्य में सभी मौजूदा और भविष्य की परियोजनाओं में अगले 5-7 साल में 65,000 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद कर रहे हैं। इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के 40,000 मौके तैयार होंगे।

गौतम अडाणी ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी में 10,000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न स्तर पर हैं। इसमें 50,000 करोड़ रुपये निवेश किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने राज्य में हाइब्रिड परियोजना (पवन और सौर) का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया है। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा ग्रुप राज्य में सीमेंट विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने के लिए 7,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।

अडाणी ग्रुप ने हाल ही में अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया है। अडाणी ने कहा कि राज्य की अन्य परियोजनाओं में जयपुर हवाई अड्डे को वैश्विक स्तर की सुविधाओं वाला बनाना अहम है। साथ ही पीएनजी और सीएनजी के आपूर्ति नेटवर्क का विकास और स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता को तेजी से बढ़ाना शामिल है। उन्होंने कहा कि उत्पादित रिन्यूएबल एनर्जी के लिए नई ट्रांसमिशन परियोजना का निर्माण भी किया जाएगा। राजस्थान सरकार की अनूकूल औद्योगिक नीतियों से राज्य निश्चित रूप से तेजी से विकास करेगा।

इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने दीप प्रज्वलित करके राजस्थान इन्वेस्ट समिट का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से जब मुल्क आजाद हुआ तब हालात अलग थे। राजस्थान जैसे प्रदेश में 13 मेगावाट बिजली थी। लोग समझते नहीं थे कि बिजली होती क्या है? केवल राजाओं के महलों में बिजली चमचमाती थी।

आप कल्पना कीजिए, हम कहां से कहां पहुंचे हैं। इसका गर्व पूरे देश को है। 13 मेगावाट से आज 23 हजार मेगावाट से भी अधिक बिजली का उत्पादन राजस्थान में होता है। 24 साल पहले जब मैं मुख्यमंत्री बना था तब 6 विश्वविद्यालय थे और आज राजस्थान में 89 विश्वविद्यालय हैं।