न्यू बर्गमैन स्ट्रीट 125EX स्कूटर नए फीचर्स के साथ पेश, जानिए खासियत

0
153

नई दिल्ली। जर्मनी में चल रहे इंटरमोट कोलोन इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एंड स्कूटर फेयर में सुजुकी ने नई बर्गमैन स्ट्रीट 125EX पेश की। कंपनी ने न्यू एड्रेस 125 और एवेन्यू 125 का भी अनावरण किया गया। सुजुकी एड्रेस 125 को भारत में एक्सेस 125 के रूप में बेचा जाता है।

यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले 125cc स्कूटरों में से एक है। कंपनी ने बीते साल Avenis 125 को भारत में लॉन्च किया था। जिसकी शुरुआती कीमत 86,700 रुपए थी। स्पोर्टी स्टाइल वाले इस स्कूटर की मुकाबला TVS एनटॉर्क से था।

न्यू बर्गमैन स्ट्रीट 125EX के फीचर्स: बर्गमैन स्ट्रीट 125EX एक प्रीमियम स्कूटर है, जिसे मैक्सी-स्टाइल बॉडी डिजाइन दिया गया है। इसमें शार्प पैनल दिए हैं, जो इसे एक स्पोर्टी प्रोफाइल देने में मदद करते हैं। कुछ प्रमुख विशेषताओं में LED हेडलाइट और LED पोजिशन लाइट, LED रियर कॉम्बिनेशन लाइट, बॉडी-माउंटेड विंडशील्ड, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, 21.5 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज, बड़ा फुटबोर्ड, एल्युमीनियम पैसेंजर फुटरेस्ट, कम्फर्ट सीटें और स्टाइलिश साइलेंसर दिया है।

52.6kmpl का माइलेज: बर्गमैन स्ट्रीट 125EX का इंजन और परफॉर्मेंस इसे बेहद शानदार बनाता है। इसमें संभवत: SEP इंजन का उपयोग किया गया है, जो एड्रेस 125 और एवेनिस 125 के साथ किया जाता है। बर्गमैन स्ट्रीट 125EX SEP अल्फा इंजन वाला सुजुकी का पहला टू-व्हीलर भी है। SEP अल्फा 52.6kmpl की हाई फ्यूल इफिसियंसी प्रदान करता है। इसका CO2 उत्सर्जन केवल 44 ग्राम/किमी है। SEP अल्फा सुजुकी के नए इंजन ऑटो स्टॉप-स्टार्ट (EASS) आइडल स्टॉप सिस्टम और सुजुकी के साइलेंट स्टार्टिंग सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है।