नई दिल्ली। Whatsapp Account Banned: वाट्सएप ने अगस्त में 23.28 लाख से ज्यादा अकाउंट को प्रतिबंधित कर दिया है। इनमें से 10 लाख से ज्यादा अकाउंट यूजर्स की किसी भी प्रकार की रिपोर्ट मिलने से पहले ही हटाया गया। वाट्सएप ने जुलाई में 23.87 लाख से ज्यादा अकाउंट प्रतिबंधित किए थे।
वाट्सएप ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा है कि एक अगस्त से 31 अगस्त के बीच 2,328,000 वाट्सएप अकाउंट प्रतिबंधित किए गए। इनमें से 10,08,000 खाते यूजर्स की कोई भी रिपोर्ट मिलने से पहले ही प्रतिबंधित किए गए।
वहीं, जून में वाट्सएप ने 22 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट को प्रतिबंधित किया था। मई में 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख अकाउंट प्रतिबंधित किए गए। पिछले वर्ष आइटी नियम लागू होने के बाद से 50 लाख यूजर्स से ज्यादा वाले डिजिटल प्लेटफार्म के लिए हर महीने अनुपालन रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है।
गूगल को 37,287 शिकायतें मिलीं: गूगल को भारतीय यूजर्स से 37,287 शिकायतें मिलीं। यूजर्स की शिकायत पर कंपनी ने कुल 5,51,659 आपत्तिजनक कंटेंट हटाए।
ट्विटर ने भी प्रतिबंध लगाया: उधर ट्विटर ने शनिवार को कहा कि उसने 26 जुलाई से 25 अगस्त के बीच देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी, गैर-सहमति से नग्नता और संबद्ध सामग्री को बढ़ावा देने के लिए देश में 57,643 अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है।