Mercedes-Benz EQS 580 EV 30 सितंबर होगी भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
270

नई दिल्ली। मर्सिडीज-बेंज इंडिया कंपनी ने आधिकारिक तौर अपनी Mercedes-Benz EQS 580 को 30 सितंबर को लॉन्च करने की घोषणा की है। आपको बता दे ये 2 महीने के अंदर कंपनी का दूसरा बड़ा EV लॉन्च होगा। इसका पहला फ्लैगशिप AMG EQS 53 होगा । आज हम आपके लिए इस कार के लॉन्च से पहले ही प्रमुख जानकारीया लेकर आए है।

रेंज और परफॉर्मेंस: Mercedes-Benz EQS 580 को डुअल- मोटर सेट- अप के साथ पेश किया जाएगा, यह पावरट्रेन 516 bhp और 856 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 4matic ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसके आलावा , यह इलेक्ट्रिक सेडान 107.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ ही आएगी, जो 770 किमी तक की रेंज देता है।

डिजाइन और प्लेटफॉर्म: नई मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 का लुक काफी बेहतरीन है, इसमें फ्रेमलेस दरवाजे, फ्लश हैंडल, 19-इंच मल्टी-स्पोक मिश्र धातु के व्हील्स और भी बहुत कुछ प्रीमियम डिजाइन तत्व इसमें मिलते है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार होने के नाते ये एलईडी हेडलैम्प्स द्वारा बंद एक बंद ग्रिल को सपोर्ट करता है। Mercedes-Benz EQS 580 एक इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर (EVA) प्लैटफॉर्म पर आधिरित है। जो EQE सेडान और EQE, EQS SUV को भी बनाता है।

कीमत और मुकाबला: कंपनी Mercedes-Benz EQS 580 की कीमत खुलासा 30 सितंबर को ही करेगी। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर ऑडी ई-ट्रॉन जीटी, पोर्शे टेक्कन आदि से होने वाली है।