यूजीसी नेट 2022 के दूसरे फेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड कल होगा जारी

0
176

नई दिल्ली। UGC NET Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा शुक्रवार को यूजीसी नेट 2022 के दूसरे फेज की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। दूसरे फेज के लिए यूजीसी नेट एडमिट कार्डऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 का दूसरा फेज 20 से 30 सितंबर के लिए निर्धारित है, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले 16 सितंबर को 20, 21 और 22 सितंबर को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी। बाकी दिनों की परीक्षा का एडमिट कार्ड बाद में जारी होगा।

एजेंसी ने कहा, “एग्जाम सिटी के अलॉटमेंट की लिस्ट और शेष विषयों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बारे में नोटिफिकेशन एनटीए की वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी।” एडमिट कार्ड से पहले, एजेंसी ने 13 सितंबर को परीक्षा की एडवांस्ड सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी की थी।

इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

  1. उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें।
  4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें।