दिल्ली सर्राफा/ सोना हो गया सस्ता, चांदी भी औंधे मुंह गिरी, जानिए आज के भाव

0
201

नयी दिल्ली। रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 265 रुपये के नुकसान के साथ 50,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,881 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मामूली तेजी के साथ 1,705 डॉलर प्रति औंस हो गई, जो मंगलवार को 1,701 डॉलर प्रति औंस थी।राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 786 रुपये की गिरावट के साथ 57,244 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

बुधवार को कॉमेक्स में चांदी की हाजिर कीमत 19.45 डॉलर प्रति औंस थी जो मंगलवार को 19.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी। एचडीएफसी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में नुकसान के बावजूद कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट को दर्शाते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 265 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई।’’