सूचकांक 103 अंक फिसल कर 60,243 पर और निफ़्टी 18 हजार से नीचे

0
160

मुंबई। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों के बाद गुरुवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। फ़िलहाल बिकवाली के दबाव में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 103.94 अंक फिसल कर 60,243.03 और निफ़्टी 31.30 अंक टूट कर 17,972.45 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स में शुरुआत में 290 अंकों की तेजी देखी गई तो वही निफ्टी करीब 18100 के पार दिखाई दिया। आज बैंकिंग, ऑटो, FMCG और आईटी के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। FIIs ने बुधवार को कैश में 1398 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 188 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

आज शुरुआती कारोबार में निफ्टी के टॉप लूज़र्स में हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, सिप्ला, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और डॉ रेड्डी रहे। वहीं टॉप गेनर में आज भी मारुति, आयशर मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एलटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और एसबीआई दिख रहे हैं।