नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का प्रकोप कम होते ही लोगों में एक नई तरह के निमोनिया (Pneumonia) नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना के तुकुमान प्रांत में रहस्यमय निमोनिया का प्रकोप बढ़ रहा है जिसके चलते ग्यारह लोग संक्रमित हो गए हैं, जिनमें से चार की मौत हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि इस रहस्यमय बीमारी के लक्षण पहली बार 18 से 22 अगस्त के बीच सामने आए थे। बताया जा रहा है कि 11 मामलों से रक्त, श्वसन और ऊतकों के नमूने लिए गए।
शुरू में स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस प्रकोप के बारे में कुछ नहीं जानते थे लेकिन अब यह माना जाता है कि लीजियोनेयर्स (Legionnaires) रोग है जो कि निमोनिया का एक रूप है। चलिए जानते हैं कि यह रहस्यमय बीमारी क्या है और इसके क्या लक्षण हैं।
लीजियोनेयर्स क्या है?
क्लीवलैंड क्लिनिक लीजियोनेयर्स रोग को एक गंभीर प्रकार के निमोनिया के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो उस समय हो सकता है, जब लेजियोनेला बैक्टीरिया आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है। एल. नीमोफिला लीजियोनेयर्स रोग का कारण बनता है और आमतौर पर नदियों, झीलों और जलाशयों में पाया जाता है।
लीजियोनेयर्स के लक्षण: इसमें तेज बुखार, खांसी, दस्त और भ्रम जैसे लक्षण शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, यह रोग एक निमोनिया जैसी बीमारी है जो हल्के बुखार से लेकर गंभीर और कभी-कभी निमोनिया के घातक रूप में बदल सकता है।
निमोनिया के अब तक के लक्षण:रहस्यमय निमोनिया से संक्रमित लोगों में बुखार, मांसपेशियों में दर्द, पेट में दर्द और सांस की तकलीफ देखी गई है। बताया जा रहा है कि सभी मरीजों में गंभीर श्वसन स्थिति देखी गई है। यह भी माना जा रहा है कि रहस्यमय निमोनिया के लक्षण बहुत हद तक कोविड, हनटावायरस के समान हैं। यह वायरस या बैक्टीरिया हो सकता है।
किसको है ज्यादा खतरा: सभी रोगियों में कुछ प्रकार की कॉमरेडिटी होती है, जैसे स्मोकिंग (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज), श्वसन संबंधी लक्षणों का इतिहास, मोटापा, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर। इन रोगियों की औसत आयु 45 वर्ष बताई गई है, जिनमें सात पुरुष हैं। एक मरीज को छोड़कर सभी में गंभीर बीमारी के लिए कॉमरेडिडिटी या जोखिम वाले कारक थे, जिनमें मरने वाले भी शामिल थे।
क्या यह रोग ट्रांसमिसिबल है: डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इस बीमारी को लेकर ऐसी कोई खबर नहीं मिली है जिससे यह पता चलता है कि यह इंसान से इंसान में फैलने वाली बीमारी है। सामान्य तौर पर, Legionnaires रोग संक्रामक नहीं है और आप इसे किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त नहीं कर सकते हैं।