फॉक्सवैगन का ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
244

नई दिल्ली। फॉक्सवैगन (volkswagen) कम्पनी ने भारत में ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन (Volkswagen Taigun First Anniversary Edition) को 15.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। यह पहला एनिवर्सरी एडिशन टॉपलाइन मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी इस गाड़ी के साथ 29,999 रुपये की एनिवर्सरी किट भी दे रही है।

कलर ऑप्शन: ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी राइजिंग ब्लू (नया), करकुमा येलो और वाइल्ड चेरी रेड कलर ऑप्शन के साथ आता है।

फीचर्स: फॉक्सवैगन ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी संस्करण में 11 नए एलिमेंट दिए गए है, जिसमें प्रीमियम फॉग लैंप, बॉडी-कलर्ड डोर गार्निश, ब्लैक सी-पिलर ग्राफिक्स, ब्लैक रूफ फॉयल, डोर-एज प्रोटेक्टर, ब्लैक ओआरवीएम कैप, विंडो विज़र्स और एल्युमिनियम पैडल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंजन ऑप्शन: ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को 1.0-लीटर टीएसआई इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है जो 114bhp और 5,000-5,500rpm के बीच और 1,750-4,500rpm पर 178Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन सिक्स-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

सेफ्टी फीचर्स : इसमें इलेक्ट्रॉनिक सेटबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), छह एयरबैग, मल्टी कोएलेशन ब्रेक, रिवर्स कैमरा, आईएसओफिक्स, टायर प्रेशर वार्निंग सिस्टम जैसे 40+ सेफ्टी फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए इसमें तीन-प्वांइट सीट बेल्ट भी है।

कीमत: वोक्सवैगन ताइगुन फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन के 1.0TSI मीट्रिक टन वेरिएंट की कीमत 15,69,899 रुपये और 1.0TSI एटी की कीमत 17,19,899 रुपये एक्स-शोरूम हैं।