नई दिल्ली। Xiaomi कंपनी ने मंगलवार को भारत में कई Redmi-ब्रांडेड डिवाइस लॉन्च किए। कंपनी ने Redmi 11 Prime सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime 4G वेरिएंट शामिल हैं। स्मार्टफोन्स Redmi 10 Prime के सक्सेसर है जिसे भारत में सितंबर 2021 में 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
कीमत: Redmi 11 Prime 5G दो वेरिएंट में आता है। कीमत की बात करें तो इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
ऑफर: लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI का उपयोग करके Redmi 11 Prime 5G खरीदने वाले यूजर्स को 1,000 रुपये की छूट दे रही है। इस छूट के बाद डिवाइस के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये होगी जबकि डिवाइस के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये होगी। इसके अलावा Jio यूजर्स के लिए 12GB मुफ्त डाटा भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi 11 Prime 5G भारत में 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे से mi.com, Mi Home, Amazon India और रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं दूसरी ओर Redmi 11 Prime के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि डिवाइस के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।
Redmi 11 Prime 5G फीचर्स
Redmi 11 Prime 5G में 6.58-इंच FHD + डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz तक स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 2408 x 1080 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और ARM माली-G57 MC2 GPU के साथ आता है, जिसमें 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12-आधारित MIUI 13 चलाता है।
डुअल रियर कैमरा सेटअप: Redmi 11 Prime 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होता है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
फास्ट चार्जिंग: इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। Redmi 11 Prime 5G को मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Redmi 11 Prime के फीचर्स
Redmi 11 Prime 4G स्मार्टफोन 6.58-इंच FHD+ 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G99प्रोसेसर है, जो 6GB तक रैम और 4GB तक स्टोरेज स्पेस देता है। इसके अलावाआपको 8GB तक रैम बूस्टर भी मिलता है। Redmi 11 Prime 4G एंड्रॉयड 12-आधारित MIUI 13 चलाता है।
ट्रिपल कैमरा सेटअप: इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर है। इसमें आगे की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा भी है।
बैटरी: इसके अलावा इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को आप ग्रीन, ब्लैक और पर्पल कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।