मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का तीसरा कारोबारी दिन बुधवार को सुबह बाजार लाल निशान पर खुला। फिर रिकवरी करते हुए हरे निशान पर पहुंचा। कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में सफल रहे।
बुधवार को सेंसेक्स 54 अंकों (0.092%) की तेजी के साथ 59,085.43 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में इस दौरान 29.90 अंकों (0.17%) की मजबूती दिखी। निफ्टी इंडेक्स 17,607.40 अंकों पर बंद हुआ।
इससे पहले हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार सपाट ढंग से लाल निशान में खुले। बाजार के शुरुआती सेशन में सेंसेक्स 25.31 अंकों की गिरावट के साथ 59,005.99 अंकों पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी बाजार खुलते समय चार अंकों की बढ़त के साथ 17,581.55 अंकों पर ट्रेड कर रहा था। बुधवार को बाजार में आज LIC के शेयर में तेजी दिखी। LIC के शेयर 675.90 पर बंद हुए।