नई दिल्ली। Moto G32 Launch: मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto G32 आज भारत में लॉन्च हो गया है। Moto G32 स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन 12,999 रुपये में आएगा।
लॉन्च ऑफर : फोन को 11,749 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। फोन की बिक्री 16 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 1,250 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही ग्राहक Jio ऑफर्स में 2,559 रुपये की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे। स्मार्टफोन दो शानदार कलर ऑप्शन मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर में आता है।
स्पेसिफिकेशन्स: Moto G32 स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz है। इसका पिक्चर रेजोल्यूशन 2400 x1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन स्टीरियो स्पीकर के साथ Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 6.5 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले सपोर्ट, 5000mAh बैटरी और 33W TurboPower चार्ज के साथ आएगी।
प्रोसेसर : सपोर्ट के तौर पर फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन Near Stock एंड्राइड 12 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन ThinkShield मोबाइल प्रोटेक्शन मिलेगा। फोन में 3 साल के लिए सिक्योरिटी और एंड्राइड अपेडट मिलेगा।
कैमरा: Moto g32 स्मार्टफोन 50 MP क्वाड कैमरा फंक्शन के साथ आएगा। इसमें एक 8 मेगापिक्सल लेंस मिलता है, जिसमें 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। फोन 4x जूम के साथ आएगा। फोन 16MB सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्टोरेज: Moto G32 स्मार्टफोन 64GB बिल्ड-इन स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 1TB तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। फोन IP 52 वाटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए Moto G32 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।