नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक (Royal Enfield Hunter 350) भारत में लॉन्च हो गई है। इसे तीन वेरिएंट- रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबेल में पेश किया गया है, इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये, लाख रुपये से 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। यह कंपनी की सबसे सस्ती और सबसे छोटी मोटरसाइकिल है।
नई रॉयल एनफील्ड बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन है जो फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसका 5-स्पीड गियरबॉक्स वाला इंजन 6100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। हंटर 350 की टॉप स्पीड 114kmph है।
आरई हंटर 350 भारत में छोटी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल है, जिसका व्हीलबेस 1370mm लंबा है, जो Meteor और Classic 350 से छोटा है। बाइक में 25 डिग्री का शार्प रेक एंगल है। इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। आरई हंटर 350 के सभी वेरिएंट डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आते हैं।
नई Royal Enfield 350cc बाइक को 6 पेंट स्कीम Rebel Red, Rebel Blue, Rebel Black, Dapper Grey, Dapper Ash और Dapper White में पेश किया गया है। नई आरई हंटर 350 रेट्रो-स्टाइल डिजाइन के साथ आती है, जिसमें एक साउंड हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स, आईआरवीएम और टेललाइट्स जैसे फीचर्स हैं। इसमें टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक है जिसपर रॉयल एनफील्ड बैज देखने को मिलता है।